किसी भी WWE सुपरस्टार का काम आसान नहीं होता है और भले ही कोई सुपरस्टार WWE का हिस्सा रहते हुए काफी लोकप्रिय हो जाता है लेकिन इसका यह मतलब बिल्कुल भी नहीं है कि उस सुपरस्टार को रिलीज नहीं किया जाएगा। इस चीज का सबसे बड़ा उदाहरण ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) हैं जिन्हें फैंस के बीच काफी लोकप्रिय होने के बावजूद भी रिलीज कर दिया गया था।ये भी पढ़ें: 3 WWE कपल्स जो टीवी पर साथ काम करते हैं और 3 जो अलग-अलग काम करते हैंआपको बता दें, WWE कई कारणों से अपने सुपरस्टार्स को रिलीज करती है, हालांकि, WWE द्वारा अपने सुपरस्टार्स को रिलीज करने का सबसे प्रमुख कारण बजट कट होता है। कई ऐसे मौके देखने को मिल चुके हैं जब कंपनी ने सुपरस्टार्स को रिलीज करने के बाद एक बार फिर अपने रोस्टर का हिस्सा बना लिया था और इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं।5- WWE सुपरस्टार ड्रेक मेवरिकड्रेक मेवरिकड्रेक मेवरिक ने अक्टूबर 2017 में WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। इसके बाद वह 205 लाइव के मैनेजर से लेकर 24/7 चैंपियनशिप पिक्चर में शामिल होने तक कई अलग-अलग रोल में दिखाई दिए थे। हालांकि, अप्रैल 2020 में कंपनी ने बजट कटौती करते हुए दूसरे कई सुपरस्टार्स के साथ ड्रेक मेवरिक को भी रिलीज कर दिया था। मेविरक अपने रिलीज के बाद काफी दुखी हो गए थे और उन्होंने रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर एक इमोशनल वीडियो शेयर किया था।ये भी पढ़ें: 6 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें इस वक्त पुश की सख्त जरूरत है लेकिन उन्हें पुश नहीं दिया जा रहा है#WWENXT is the land of opportunity.Welcome to the black-and-gold brand, @WWEMaverick! We're thrilled to have you. #ThankYouDrake #WeAreNXT @TripleH pic.twitter.com/8oxQOvBtWC— WWE NXT (@WWENXT) June 4, 2020जल्द ही फैंस मेविरक के इस वीडियो के बारे में बात करने लगे और कंपनी ने मेविरक को रिलीज करने के बाद भी NXT क्रूजरवेट चैंपियनशिप के लिए हुए टूर्नामेंट में हिस्सा लेने दिया। आपको बता दें, मेविरक इस टूर्नामेंट के फाइनल में हार गए थे और इस हार के बाद ऐसा लग रहा था कि उन्हें जल्द ही विदाई दे दी जाएगी। हालांकि, जल्द ही ट्रिपल एच बाहर आए और उन्होंने मेवरिक को कॉन्ट्रैक्ट सौंपते हुए बार फिर कंपनी का हिस्सा बनाया।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।