WWE में सुपरस्टार्स को सही समय आने पर पुश दिया जाता है और कुछ सुपरस्टार्स ऐसे भी हैं जिन्हें उनके करियर के दौरान ज्यादातर समय पुश दिया जाता रहा है। हालांकि, सभी सुपरस्टार्स इतने लकी नहीं होते हैं और उन्हें पुश पाने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें बिना बियर्ड के पहचान पाना मुश्किल है
यह देखना रोचक होगा कि WWE कब कम इस्तेमाल किये गए सुपरस्टार्स को पुश देने का फैसला करती है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 6 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें इस वक्त पुश की जरूरत है लेकिन उन्हें पुश नहीं दिया जा रहा है।
6- WWE सुपरस्टार सिजेरो
इस साल की शुरुआत होने के बाद से ही सिजेरो को बड़ा पुश दिया गया था और उन्होंने WrestleMania 37 में सैथ रॉलिंस को हराने के बाद रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज किया था। इसके बाद WrestleMania BackLash में रोमन रेंस को हराने में नाकाम रहने के बाद सिजेरो एक बार फिर सैथ रॉलिंस के खिलाफ फ्यूड में आ गए थे।
ये भी पढ़ें: 4 भारतीय क्रिकेटर्स जिन्हें WWE सुपरस्टार जॉन सीना इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं
हाल ही में संपन्न हुए Hell in a Cell 2021 में रॉलिंस, सिजेरो को हराने में कामयाब रहे थे और पिछले हफ्ते SmackDown में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच की मांग करके रॉलिंस ने सिजेरो के साथ फ्यूड खत्म होने के संकेत दिए थे। ऐसा लग रहा है कि सिजेरो का पुश बीच में ही रोक दिया गया है लेकिन हम उम्मीद करेंगे कि ऐसा न हो।
5- WWE सुपरस्टार सेड्रिक एलेक्जेंडर
सेड्रिक एलेक्जेंडर का WWE करियर उतार-चढ़ाव वाला रहा है और पिछले साल हर्ट बिजनेस ज्वाइन करने के बाद सेड्रिक एलेक्जेंडर को बड़ा पुश दिया गया था। इस फैक्शन का हिस्सा रहते हुए सेड्रिक, शैल्टन बेंजामिन के साथ मिलकर Raw टैग टीम चैंपियंस बनने में कामयाब रहे थे।
WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले हर्ट बिजनेस ज्वाइन करने के बाद ब्रेकआउट सुपरस्टार बनकर उभरे थे। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि कंपनी का सेड्रिक को लैश्ले की तरह पुश देने का कोई प्लान नहीं था। इसके बाद सेड्रिक को हर्ट बिजनेस से बाहर करके उनका पुश रोक दिया गया। सेड्रिक काफी टैलेंटेड सुपरस्टार हैं इसलिए उन्हें WWE में एक बार फिर पुश मिलना चाहिए।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
4- WWE विमेंस स्टार शायना बैजलर
शायना बैजलर ने WWE मेन रोस्टर में धमाकेदार डेब्यू किया था और आपको बता दें, शायना बैजलर Elimination Chamber मैच में शामिल सभी प्रतिद्वंदियों को अकेले ही एलिमिनेट करने वाली पहली सुपरस्टार हैं। ऐसा लग रहा था कि शायना बैजलर WrestleMania 36 में बैकी लिंच को हराकर नई Raw विमेंस चैंपियन बनेंगी।
हालांकि, शोज ऑफ शोज में हुए मैच में लिंच ने बैजलर को हराकर अपना टाइटल रिटेन किया था। शायना को मेन रोस्टर में टैग टीम डिवीजन में थोड़ी सफलता जरूर मिली है और वह नाया जैक्स के साथ मिलकर दो बार विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप जीत चुकी हैं। हालांकि, पिछले कुछ समय में कई हार से बैजलर के कैरेक्टर को काफी नुकसान पहुंचा है और कंपनी द्वारा बैजलर को बेहतर तरीके से बुक करना चाहिए।
3- WWE सुपरस्टार रिकोशे
32 वर्षीय रिकोशे ने अपना WWE मेन रोस्टर डेब्यू साल 2019 में किया था और डेब्यू करने के कुछ ही महीनों बाद रिकोशे, समोआ जो को हराकर नए यूएस चैंपियन बने थे। रिकोशे में बड़ा सुपरस्टार बनने के सभी गुण मौजूद हैं लेकिन उनके कैरेक्टर और प्रोमो स्किल्स में अभी सुधार की जरूरत है।
यह देखना रोचक होगा कि एरीना में लाइव ऑडियंस की वापसी के बाद रिकोशे उनके सामने कितने बेहतरीन तरीके से प्रोमो दे पाते हैं। कोरोना महामारी के दौरान WWE के पास रिकोशे को पुश देने का अच्छा मौका था और इस दौरान खाली एरीना में प्रोमोज देकर रिकोशे अपने माइक स्किल्स में सुधार ला सकते थे।
2- WWE विमेंस सुपरस्टार लिव मॉर्गन
लिव मॉर्गन ने अपना WWE मेन रोस्टर डेब्यू साल 2017 में किया था, हालांकि, रोस्टर में पहले से ही बड़े विमेंस स्टार्स के मौजूद होने की वजह से लिव मॉर्गन को ज्यादा मौके नहीं दिए गए थे। आपको बता दें, लिव मॉर्गन ने रूबी रायट और साराह लोगन के साथ रायट स्क्वॉड के रूप में मेन रोस्टर में डेब्यू किया था।
WWE पहले ही रूबी रायट और साराह लोगन को रिलीज कर चुकी है और लिव का इस्तेमाल दूसरे सुपरस्टार्स को पुश देने के लिए किया जा रहा है। देखा जाए तो लिव को मेन रोस्टर में डेब्यू किये हुए लंबा समय बीत चुका है इसलिए उन्हें जरूर पुश मिलना चाहिए।
1- WWE सुपरस्टार जिंदर महल
साल 2019 से ही जिंदर महल बुरे दौर से गुजर रहे हैं और लगातार हुई कई इंजरी की वजह से महल को करीब दो सालों तक WWE टेलीविजन से दूर रहना पड़ा था। हालांकि, हाल ही में उनकी वापसी हुई है और वह काफी अच्छे शेप में दिखाई दे रहे हैं। साल 2017 में कंपनी ने अचानक ही जिंदर महल को WWE चैंपियन बना दिया था, हालांकि, महल उस वक्त चैंपियन बनने के लिए तैयार नहीं थे।
वहीं, साल 2020 में WWE जिंदर को ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ फ्यूड में शामिल करके उन्हें धीरे-धीरे पुश देना चाहती थी, हालांकि, जिंदर के चोटिल होने की वजह से इस प्लान पर पानी फिर गया था। जिंदर के वापसी के बाद से ही उनका ठीक तरह से इस्तेमाल नहीं हुआ है लेकिन उम्मीद है कि आने वाले समय में उन्हें पुश मिलना शुरू हो सकता है।