अपोलो क्रूज के शानदार प्रोमो से लेकर मेन इवेंट में हुए स्टील केज मैच तक इस हफ्ते WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के शो में कई रोचक चीजें देखने को मिली। आपको बता दें, इस हफ्ते SmackDown का एपिसोड शुरू से लेकर अंत तक काफी रोमांचक रहा था और कुछ चीजों को छोड़ दिया जाए तो रोमन रेंस (Roman Reigns) vs डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) के स्टोरीलाइन ने इस शो को काफी मनोरंजक बना दिया था।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो रेसलिंग को नकली बताए जाने के बाद अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाए थेइस हफ्ते SmackDown के दौरान Fastlane 2021 पीपीवी के लिए दो बड़े मैचों की घोषणा की गई। आपको बता दें, रोमन रेंस Fastlane पीपीवी में डेनियल ब्रायन के खिलाफ मैच में अपना यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड करने जा रहे हैं। वहीं, वर्तमान विमेंस टैग टीम चैपियंस नाया जैक्स & शायना बैजलर को बियांका ब्लेयर & साशा बैंक्स के खिलाफ मैच में अपना टाइटल डिफेंड करना है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 बड़ी कहानियों का जिक्र करने वाले हैं जो इस हफ्ते WWE SmackDown से सामने आई।5- सैमी जेन WWE SmackDown में अपने डॉक्यूमेंट्री क्रू के एक सदस्य को नहीं पहचान पाएKing @BaronCorbinWWE is refusing to team up with @SamiZayn! 😮#SmackDown pic.twitter.com/F2WgckmxlQ— WWE (@WWE) March 6, 2021सैमी जेन और किंग कॉर्बिन का इस हफ्ते SmackDown में स्ट्रीट प्रॉफिट्स के खिलाफ रिमैच होना था, हालांकि, किंग कॉर्बिन सिंगल्स मैच में कम्पीट करना चाहते थे। इसके बाद कॉर्बिन और जेन ने अलग-अलग मैच में स्ट्रीट प्रॉफिट्स के मेंबर्स का सामना किया है। हालांकि, कॉर्बिन, जेन की मदद से मैच जीत गए लेकिन कार्बिन की मदद न मिलने से जेन हार गए।ये भी पढ़ें: 2 WWE सुपरस्टार्स जो इस हफ्ते SmackDown में फ्लॉप रहे और 3 जिन्होंने प्रभावित कियामैच हारने की वजह से जेन काफी गुस्सा हो गए और वह अपने क्रू के एक मेंबर को पहचान नहीं पाए और जेन उसपर हमला करते हुए अपना गुस्सा निकालने लगे। यह देखना रोचक होगा कि जेन आने वाले समय में ब्लू ब्रांड में क्या करने वाले हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।