इस हफ्ते हुई रॉ के दौरान लिंच ने बताया कि वो माँ बनने वाली हैं। इसके बाद से ही फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं। पिछले कुछ महीनों में कई रेसलर्स ने ये घोषणा की है कि उनके घर में एक नन्हा मेहमान आने वाला है। WWE सुपरस्टार्स अपने परिवार को कम समय देते हैं लेकिन जैसा भी उन्हें टाइम मिलता है वो ब्रेक पर चले जाते हैं। इस आर्टिकल में ऐसे 5 रेसलर्स के बारे में जानेंगे।ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE में सुपरस्टार्स ने अपना आपा खोया5 WWE की पूर्व चैंपियन बैकी लिंच"You go and be a warrior, 'cause I'm gonna go be a mother."An incredibly emotional moment between @BeckyLynchWWE and the NEW #WWERaw #WomensChampion @WWEAsuka. 😭😭😭 pic.twitter.com/IU3BRXDBZD— WWE (@WWE) May 12, 2020इस लिस्ट कि शुरुआत बैकी लिंच (Becky Lynch) से ही करते हैं। रॉ के दौरान पूर्व रॉ विमेंस चैंपियन ने बताया कि वो माँ बनने वाली हैं। पीपल मैगज़ीन को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने ये भी बताया था कि उन्हें इस बात का पता अप्रैल में चला था। दिसंबर के महीने में उनकी डिलीवरी होगी।