WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैन समरस्लैम 2020 में द फीन्ड यानी ब्रे वायट के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करने जा रहे हैं। टीवी स्क्रीन पर मॉन्सटर के रूप में स्ट्रोमैन वर्तमान समय में WWE के मुख्य सुपरस्टार्स में से एक हैं।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो रियल लाइफ में ट्रिपल एच के दोस्त हैं और 3 जिन्हें वह पसंद नहीं करते हैंपिछले कई सालों से वह कंपनी में लगातार मुकाबले लड़ रहे हैं, हालांकि बड़ा टाइटल जीतने के लिए उन्हें काफी इंतजार करना पड़ा। पिछले दो सालों से उन्हें कई बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मुकाबले में शामिल किया गया लेकिन हर बार उन्हें हार ही मिलती थी। View this post on Instagram What’s not to love about about some wind in your beard cruising through the country in #Wisconsin on a 2020 @indianmotorcycle #Challenger and looking good in that @redcon1 #ViceSeries #Tshirt big thx to the folks @indianmetro.mke for allowing all this freedom to be crammed between my legs for a few days!!! #indianmotorcycles #Country #Cruise #Motorcycle #Merica #RedCon1 A post shared by Adam Scherr (@adamscherr99) on Aug 9, 2020 at 8:38am PDTआखिरकार रेसलमेनिया 36 में वह मौका आया जब उन्हें WWE ने गोल्डबर्ग के खिलाफ जीत के लिए बुक किया। रेसलमेनिया 36 में ब्रॉन स्ट्रोमैन पहली बार यूनिवर्सल चैंपियन बनें। फिलहाल यह तो उनके WWE करियर की बात हो गई।लगभग 7 साल से ज्यादा का समय कंपनी में बिता चुके स्ट्रोमैन के कई स्टार्स दोस्त हैं जो अलग-अलग मौकों पर उनके साथ दिखाई देते हैं। रिंग में स्ट्रोमैन जितने खतरनाक हैं उससे ज्यादा शांत वह रियल लाइफ में हैं। इस ऑर्टिकल में उन 5 स्टार्स के बारे में बात करेंगे जो रियल लाइफ में ब्रॉन स्ट्रोमैन के दोस्त हैं।5. WWE स्टार ड्रेक मेवरिकड्रेव मेवरिक भले ही WWE में कोई बड़ा टाइटल अपने नाम न कर पाए हो लेकिन 24/7 टाइटल कई बार जीत कर उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी हैं। मेवरिक की गिनती स्ट्रोमैन के रियल दोस्त के रूप में होती है। View this post on Instagram I hear all of you. A post shared by DRAKE MAVERICK (@wwemaverick) on Jun 1, 2020 at 3:32am PDTThe Bump से बातचीत में स्ट्रोमैन ने मेवरिक के साथ हुई पहली मुलाकात और पिछले कुछ सालों से उनके बीच जो दोस्ती का रिश्ता है उसके बारे में बताया। स्ट्रोमैन ने कहा कि वह मेरे भाई जैसा है और मैं उनके लिए जान भी दे सकता हूं।ये भी पढ़ें: WWE SummerSlam 2020- शो से पहले सभी मुकाबलों के नतीजों की भविष्यवाणी