2- WWE सुपरस्टार ब्रे वायट
हस्की हैरिस से द फीन्ड तक WWE में ब्रे वायट का करियर काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा है। WWE में अपने करियर के दौरान ब्रे वायट को कई बार काफी खराब बुकिंग मिली थी, इसके बावजूद भी उन्होंने अपने क्रिएटिव माइंड के जरिए लोकप्रिय रहने का तरीका ढूढ़ लिया था। वहीं, फायर फ्लाई फनहाउस के अस्तित्व में आने के बाद वायट लगातार लाइमलाइट में बने हुए हैं।
इसके अलावा ब्रे वायट ट्विटर पर अपने जारी स्टोरीलाइंस से जुड़ी चीजें पोस्ट करते रहते हैं। यह चीज दर्शाती है कि वह कितने माहिर स्टोरीटेलर हैं और ब्लिस भी यह बात कंफर्म कर चुकी हैं। अगर ब्रे वायट रिटायमेंट के बाद WWE में क्रिएटिव टीम की जिम्मेदारी संभालते हैं तो इससे न सिर्फ WWE में बेहतरीन स्टोरीलाइंस देखने को मिलेगी बल्कि वह अपने अनुभव से सुपरस्टार्स को भी फायदा पहुंचा पाएंगे।
1- WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स
एजे स्टाइल्स ने साल 2016 में WWE ज्वाइन किया था, हालांकि, वह इससे पहले कई रेसलिंग प्रमोशंस में काम करके दुनिया भर में अपना नाम बना चुके थे। आपको बता दें, WWE के दिग्गज स्टार्स से लेकर युवा सुपरस्टार्स तक सभी स्टाइल्स के खिलाफ रिंग में मैच लड़ना चाहते हैं।
यही नहीं, द फिनोमेनल वन को द अंडरटेकर जैसे लैजेंड का सम्मान प्राप्त हो चुका है। जब स्टाइल्स संन्यास लेंगे तो WWE के पास उन्हें बैकस्टेज रोल ऑफर करने का मौका होगा। इसके बाद स्टाइल्स कोच या बैकस्टेज प्रोड्यूसर के रूप में नए स्टार्स तैयार करने में मदद कर सकते हैं।