4- WWE सुपरस्टार ब्रे वायट (WrestleMania 30)
WrestleMania 30 कई मायनों में WWE का एक ऐतिहासिक शो था और आपको बता दें, इस इवेंट में ब्रॉक लैसनर ने द अंडरटेकर के लैजेंडरी स्ट्रीक को तोड़ दिया था। यही नहीं, इस पीपीवी में ब्रे वायट, जॉन सीना के खिलाफ अपना पहला WrestleMania मैच लड़ते हुए नजर आए थे।
आपको बता दें, इस फ्यूड के दौरान ब्रे वायट, जॉन सीना को हील टर्न लेने के लिए उकसा रहे थे। हालांकि, जॉन सीना पर इस चीज का ज्यादा असर नहीं हुआ और वह ब्रे वायट को एटीट्यूड एडजस्टमेंट मूव लगाकर मैच जीतने में कामयाब रहे थे।
3- WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स (WrestleMania 32)
एजे स्टाइल्स ने 2016 Royal Rumble मैच में डेब्यू करके सभी को हैरान कर दिया था। आपको बता दें, डेब्यू के थोड़े समय बाद ही एजे स्टाइल्स, क्रिस जैरिको के साथ फ्यूड में आ गए और इसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच WrestleMania 32 में मैच बुक किया गया।
शोज ऑफ शोज में हुए एक शानदार मैच के बाद जैरिको, स्टाइल्स को कोडब्रेकर लगाकर पिनफॉल के जरिए यह मैच जीतने में कामयाब रहे। हालांकि, स्टाइल्स अपना पहला WrestleMania मैच हार गए लेकिन इसके अगले दिन Raw में हुए फेटल फोर वे मैच में वह जैरिको को पिन करते हुए WWE चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर बने।