2- पूर्व WWE सुपरस्टार स्टिंग (WrestleMania 31)
फैंस WCW लैजेंड स्टिंग को WWE में देखना चाहते थे और उनकी यह इच्छा साल 2014 में पूरी हुई जब स्टिंग ने Survivor Series 2014 में चौंकाने वाला डेब्यू करते हुए ट्रिपल एच पर हमला कर दिया और स्टिंग की वजह से अथॉरिटी का WWE पर कंट्रोल काफी हद तक समाप्त हो गया।
इसके बाद भी स्टिंग, ट्रिपल की राह में मुश्किलें खड़ी करते रहे और इस वजह से इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच WrestleMania 31 में मैच देखने को मिला। इस मैच में डी जेनरेशन एक्स के शामिल होने के बाद उन्हें काउंटर करने के लिए न्यू वर्ल्ड ऑर्डर भी वहां आ गए। हालांकि, आखिर में ट्रिपल एच स्लेजहैमर से हमला करके स्टिंग को हराने में कामयाब रहे।
1- WWE सुपरस्टार ट्रिपल एच (WrestleMania 12)
ट्रिपल एच का WWE में जीत-हार का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है लेकिन WrestleMania में उनका पहला मैच प्लान के मुताबिक नहीं गया था। आपको बता दें, ट्रिपल एच ने WrestleMania 12 में द अल्टीमेट वॉरियर का सामना किया था।
ट्रिपल एच ने मैच की शुरूआत होते ही द अल्टीमेट वॉरियर पर हमला करते हुए उन्हें उन्हें पेड्रिगी दे दिया। इसके बाद अल्टीमेट वॉरियर ने पूरे मैच में उन्हें डोमिनेंट किया और वह मात्र 96 सेकेंड्स के अंदर ही ट्रिपल थ्रेट को हराने में कामयाब रहे थे।