रेसलमेनिया (WrestleMania) 36 में ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) के खिलाफ मैच के बाद ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) का WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो गया था। COVID-19 महामारी के कारण लगी पाबंदियों के कारण कंपनी को पहले ही नुकसान झेलना पड़ रहा था, वहीं लैसनर के जाने से विंस मैकमैहन (Vince Mcmahon) की परेशानियां और भी बढ़ गई थीं।अब पाबंदियों को हटा दिया गया है और लाइव क्राउड इस हफ्ते WWE में वापस आ रहा है। इसलिए ये लैसनर की वापसी के लिए सबसे सही समय साबित हो सकता है। पिछले कुछ हफ्तों में कंपनी की ओर से कई बार द बीस्ट की वापसी के संकेत मिले हैं।ये भी पढ़ें: WWE इतिहास के 5 सबसे खराब रेसलिंग कैरेक्टर्ससमस्या ये है कि उनके एडवोकेट पॉल हेमन (Paul Heyman) अभी रोमन रेंस (Roman Reigns) के साथ हैं, इससे सवाल खड़ा होता है कि क्या लैसनर को नया एडवोकेट मिलने वाला है। इसलिए आइए जानते हैं 5 बड़े नामों के बारे में जो लैसनर के नए एडवोकेट की भूमिका में नजर आ सकते हैं।ये भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें Money in the Bank लैडर मैच नहीं जीतना चाहिए थाWWE सुपरस्टार शेल्टन बेंजामिनTwo young studs down in Ohio Valley Wrestling:Shelton Benjamin and Brock Lesnar,The Minnesota Stretching Crew pic.twitter.com/U3mdbhOL3v— Rasslin' History 101 (@WrestlingIsKing) January 29, 2020शेल्टन बेंजामिन और ब्रॉक लैसनर कॉलेज के दिनों से बहुत अच्छे दोस्त रहे हैं और दोनों ने एकसाथ WWE को जॉइन कर FCW में साथ काम किया था। उसके बाद दोनों का करियर अलग-अलग दिशा में आगे बढ़ा, लेकिन इसका असर उनकी दोस्ती पर नहीं पड़ा है। बेंजामिन अभी भी WWE का हिस्सा हैं और लैसनर को अच्छे से जानते हैं।It still bums me out that Brock Lesnar hugging/turning on Shelton Benjamin in the Rumble is the closest we'll ever get to the Minnesota Wrecking Crew on WWE TV.Hunt down their stuff from OVW. Dudes were a fun tag team. #RAW pic.twitter.com/PP0UHWzBM5— Daily DDT (@FanSidedDDT) March 17, 2020बेंजामिन समय-समय पर अपनी माइक स्किल्स से सभी को प्रभावित करते आए हैं। हालांकि लैसनर, हेमन को अपने एडवोकेट के रूप में देखने के आदी हो चुके हैं, लेकिन अपने दोस्त का एडवोकेट बनने से बेंजामिन का करियर भी एक नई राह पर आगे बढ़ सकता है। वैसे भी द हर्ट बिजनेस से अलग होने के बाद बेंजामिन संघर्ष करते नजर आए हैं और उनके अच्छे दोस्त उन्हें इस संघर्ष के दौर से बाहर निकाल सकते हैं।ये भी पढ़ें: WWE के 6 कपल्स जो पिछले 10 साल से भी ज्यादा समय से साथ हैंकृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!