Create

WWE द्वारा साल 2018 में निकाले गए ये 5 सुपरस्टार्स आज कहां हैं

नेविल उर्फ पैक अब AEW का हिस्सा हैं
नेविल उर्फ पैक अब AEW का हिस्सा हैं

इस साल WWE को कोरोना महामारी के कारण काफी नुकसान हुआ और इस कारण WWE को अपने कई सारे सुपरस्टार्स को रिलीज करने का फैसला करना पड़ा। लेकिन, साल 2018 में WWE के साथ ऐसे कोई समस्या नहीं थी, इसके बावजूद भी WWE ने इस साल अपने कुछ सुपरस्टार्स को रिलीज किया था। हालांकि, इस साल जितने भी WWE सुपरस्टार्स ने कंपनी छोड़ा था, उनके पास कंपनी छोड़ने का सही कारण था।

ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें ट्रिपल एच ने कंपनी से बाहर निकाला और 3 जिन्हें वह वापस लेकर आए

इन सुपरस्टार्स के WWE छोड़ने के बाद से ही फैंस को इनके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है और फैंस जानना चाहते हैं कि ये सुपरस्टार्स वर्तमान में क्या कर रहे हैं। इस आर्टिकल में हम साल 2018 में WWE द्वारा रिलीज किए गए 5 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं।

5.पूर्व WWE सुपरस्टार जेम्स एल्सवर्थ

ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ स्क्वॉश मैच लड़ने के बाद जेम्स एल्सवर्थ को WWE रोस्टर में शामिल किया गया था। इसके बाद उन्होंने डीन एम्ब्रोज, एजे स्टाइल्स के साथ फ्यूड किया और यह फ्यूड खत्म होने के बाद उन्होंने कार्मेला के साथ जोड़ी बनाई।

कार्मेला और जेम्स एल्सवर्थ साल 2017 के दौरान एक अजीब स्टोरीलाइन का हिस्सा थे और जेम्स ने ही कार्मैला को विमेंस मनी इन द बैंक जीतने में मदद की थी। इसके बाद WWE से एक साल तक दूर रहने के बाद जेम्स ने वापसी करते हुए कार्मैला को उनका टाइटल रिटेन करने में मदद की थी।

WWE द्वारा रिलीज किए जाने के बाद जेम्स एल्सवर्थ ने इंडिपेंडेंट सर्किट में कई मैच लड़ें और इसके बाद वह इम्पैक्ट रेसलिंग में भी दिखाई दिये। यही नहीं, जेम्स एल्सवर्थ कुछ समय पहले गिलबर्ग के खिलाफ मैच लड़ते हुए नजर आए थे और आपको बता दें, यह गिलबर्ग का आखिरी मैच था।

4.पूर्व WWE क्रूजरवेट चैंपियन रिच स्वान

पूर्व WWE सुपरस्टार रिच स्वान ने 205 लाइव के प्रीमियर एपिसोड में ब्रायन केंड्रिक को हराकर क्रूजरवेट चैंपियनशिप पर कब्जा किया था, हालांकि, रॉयल रंबल 2017 में वह नेविल के हाथों अपना टाइटल हार गए। दिसंबर 2017 में घरेलू हिंसा के जुर्म में रिच को गिरफतार किया गया और उसके बाद फरवरी 2018 में WWE ने उन्हें रिलीज कर दिया।

रिलीज होने के कुछ महीनों बाद रिच ने इम्पैक्ट रेसलिंग में डेब्यू किया और वह इस प्रमोशन में X DIVISION चैंपियनशिप जीतने में कामयाब रहे। आपको बता दें, कुछ समय पहले रिच की घुटने की सर्जरी हुई थी और इस वक्त वह कंपनी में वापसी का इंतजार कर रहे हैं।

3.पूर्व WWE सुपरस्टार एंजो अमोरे

एक वक्त WWE के लोकप्रिय सुपरस्टार्स में से एक रहे एंजो अमोरे के गंभीर जुर्म का दोषी पाये जाने के बाद WWE ने उन्हें रिलीज कर दिया। WWE से निकालने जाने के बीद एंजो अमोरे ने स्टेज नेम रिल्ट के रूप में मई 2018 में रैपर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की। यही नहीं वह रिल्ट एंटेरटेनमेंट के अंडर एक म्यूजिक एल्बम भी रिलीज कर चुके हैं।

2.पूर्व WWE सुपरस्टार निक मिलर

निक मिलर ने WWE NXT में शेन थॉर्न के साथ मिलकर टैग टीम डिवीजन में काफी शानदार काम किया था और इसके बाद उन्होंने दिसंबर 2018 में अपनी मर्जी से WWE छोड़ दी। WWE छोड़ने के बाद मिलर ने कुछ समय के लिए रेसलिंग छोड़ दी और उन्होंने इसके बाद वापसी करते हुए न्यू जापान कप में कम्पीट किया। रेसलिंग ऑब्जर्बर रेडियो के रिपोर्ट की माने तो निक मिलर इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में अपने परिवार के साथ टाइम बिता रहे हैं।

1.WWE सुपरस्टार नेविल

youtube-cover

नेविल को NXT में काफी सफलता मिली थी और उन्हें WWE के भविष्य के रूप में देखा जा रहा था। हालांकि, मेन रोस्टर में आने के बाद उनका सही तरह इस्तेमाल नहीं हुआ और इससे नाखुश होकर उन्होंने अपना कॉन्ट्रैक्ट समाप्त होने से पहले ही कंपनी छोड़ दी।

इसके बाद जब WWE ने अगस्त 2018 के महीने में नेविल को रिलीज करने की घोषणा की तो इसके कुछ महीनों बाद उन्होंने पैक के रूप में AEW ज्वाइन की और वर्तमान समय में वह AEW में लूचा ब्रोज के साथ स्टोरीलाइन का हिस्सा हैं।

Quick Links

Edited by Ankit
Be the first one to comment