डब्लू डब्लू ई(WWE) में कई ऐसे सुपरस्टार हैं जिनके दोस्ती का इस्तेमाल कंपनी बेहतरीन स्टोरीलाइन बनाने के लिए करती है। उदाहरण के लिए केविन ओवेंस vs सैमी जेन और टॉमैसो सिएम्पा vs जॉनी गर्गानो के NXT में हुए फ्यूड को दर्शकों को इसलिए पसंद आया था क्योंकि इन दोनों ही फ्यूड्स में दर्शकों को इन सुपरस्टार्स के बीच काफी अच्छी केमिस्ट्री देखने को मिली थी।इसके अलावा बिली के & पेटन रॉयस, सोन्या डेविल & मैंडी रोज और साशा बैंक्स & बेली भी असल जिंदगी में काफी अच्छे दोस्त हैं। आपको बता दें WWE दो सुपरस्टार्स के बीच रिलेशनशिप के अलावा सुपरस्टार्स के बीच फ्रेंडशिप को भी स्पॉटलाइट में लाने की कोशिश करती हैं।यह भी पढ़े:- WWE Super ShowDown 2020: 7 सुपरस्टार्स जो वापसी कर सकते हैंफिर भी कई ऐसे सुपरस्टार्स हुए हैं जिनके फ्रेंडशिप को WWE के साथ दर्शकों ने भी नजरंदाज किया और इस आर्टिकल में हम WWE की 5 ऐसे फ्रेंडशिप के बारे में बताने वाले हैं जिनके बारे में फैंस शायद ही जानते ही होंगे।#5 रुसेव & शेमस View this post on Instagram Today was a good day! A post shared by Miroslav Barnyashev (@rusevig) on Jun 28, 2019 at 3:28pm PDTरुसेव वर्तमान में रेड ब्रांड का हिस्सा हैं जहां वह बॉबी लैश्ले के साथ फ्यूड में हैं जबकि सेल्टिक वॉरियर शेमस ने हाल ही में स्मैकडाउन में वापसी की है। ये दोनों ही सुपरस्टार्स अलग-अलग ब्रांड्स का हिस्सा हैं इसके बावजूद ये दोनों साथ में काफी समय बिता रहे हैं जो यह दर्शाता है कि असल जिंदगी में ये दोनों सुपरस्टार कितने अच्छे दोस्त हैं।जैसा कि आप सभी जानते हैं ये दोनों सुपरस्टार्स अलग-अलग ब्रांड में हैं, इस कारण किसी भी शो के लिए इन्हें अलग-अलग यात्रा करनी पड़ती है, इसके बावजूद ये दोनों साथ मिलकर वर्कआउट करने के लिए समय निकाल लेते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं