WWE का समरस्लैम (SummerSlam) शो अब ज्यादा दिन दूर नहीं है। ऐसे में कई मैच हैं जिन्हें फैंस देखना चाहते हैं जबकि कुछ ऐसे हैं जो ना चाहते हुए भी उन्हें देखने पड़ेंगे। इनमें कुछ पार्ट टाइमर्स का आकर मेन चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करना शामिल है। वैसे ये मैच कैसे होंगे ये किसी से छिपा नहीं है।रेसलिंग में अगर आप SummerSlam का इतिहास देखेंगे तो ये तीन दशक पुराना है। इसमें कई रेसलर्स ने इतिहास बनाया है और ये इतिहास या तो अच्छे प्रदर्शन के कारण चर्चा में है या फिर लोगों ने बेहद खराब प्रदर्शन करके अपना नाम इसमें शामिल करवाया है। नाम के साथ साथ रेसलर्स के काम ने भी उन्हें या तो फैंस का पसंदीदा बनाया है या फिर उन्हें फैंस से खासी नाराजगी का सामना करना पड़ा है।अगर बात की जाए मैचों की तो ऐसे कई मैच हैं जो फैंस के जेहन में अब भी हैं लेकिन वहीं कई ऐसे भी हैं जो कम समय का होने के कारण किसी के ध्यान में नहीं हैं। इस आर्टिकल में हम आपको उन मैचों के बारे में बताने वाले हैं जो WWE के SummerSlam इतिहास में सबसे छोटे थे और जिनके बारे में आपको जानना चाहिए।#5 WWE SummerSlam 2008 में मैट हार्डी बनाम मार्क हेनरीWhy was Matt Hardy vs. Mark Henry at #SummerSlam 2008 so short?— DJ Luis (@imdjluis) September 4, 2018WWE SummerSlam 2008 में मार्क हेनरी ECW चैंपियन के तौर पर एंट्री कर रहे थे। इनके मैनेजर थे टोनी एटलस जो खुद एक बॉडीबिल्ड़र और रेसलर थे। इस मैच में मैट हार्डी अपने विरोधी के सामने कमतर लग रहे थे लेकिन उनके जज्बे में कोई कमी नहीं थी और वो चैंपियन बनने का मन बनाकर आए थे।मैच शुरू होते ही हार्डी ने हेनरी पर ट्विस्ट ऑफ फेट हिट कर दिया और वो एक पिनफॉल का प्रयास करने लगे। टोनी ने मैट को बाहर घसीट लिया और उनपर अटैक कर दिया। इसकी वजह से रेफरी ने मैच को खत्म कर दिया और ये मैच महज 33 सेकेंड ही चल सका। इसे रेसलिंग के सबसे छोटे मैचों में से एक कहा जा सकता है लेकिन ऐसे कई मैच थे जो इससे भी छोटे थे।Summerslam 2008 should never beat 2003. Only blemish on 03 was shane vs eric. 08 had triple h vs the great khali, cm punk vs jbl which was not that good, Matt hardy vs mark Henry in a 33 second match. Don't say edge and taker and cena batista beat 03. 03 was a strong card— THE HAPPIEST PLACE ON EARTH (@Cavemancums) August 19, 2020