#4 WWE SummerSlam 1988 में द अल्टीमेट वारियर बनाम होंकी टोंक मैन
होंकी टोंक मैन इस साल और SummerSlam के पहले शो में अपनी इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप को ब्रूटस बीफकेक के खिलाफ डिफेंड करने वाले थे। इस मैच से पहले उन्हें एक चोट लगी जो कहानी के आधार पर सही थी, लेकिन अब उसकी वजह से वो इस मैच का हिस्सा नहीं बन सकते थे।
ऐसे में होंकी टोंक मैन ने एक ओपन चैलेंज किया और द अल्टीमेट वारियर ने उसका जवाब दिया। इस एकाएक आए विरोधी और उसके मूव्स के लिए चैंपियन तैयार नहीं थे। इससे पहले कि वो कुछ समझ पाते वो अपना मैच और टाइटल दोनों ही हार चुके थे। ये मैच महज 31 सेकेंड ही चला।
Edited by Amit Shukla