#3 SummerSlam 2005 में यूएस चैंपियनशिप को क्रिस बेनोइट के खिलाफ डिफेंड करते हुए ऑर्लैंडो जॉर्डन
Ad
Ad
इस मैच के शुरू होने से पहले या इस हेडिंग से पहले आपने शायद ही कभी ऑर्लैंडो जॉर्डन का नाम सुना होगा। ये एक ऐसे यूएस चैंपियन थे जो क्रिस के साथ अपने मैच से पहले 200 दिनों तक इस चैंपियनशिप को अपने नाम रख चुके थे और वो मैच से पहले काफी कॉन्फिडेंट नजर आ रहे थे।
क्रिस को जॉर्डन ने एक क्विक सकर-पंच दिया और अब ये एक्शन रिंग के बीच से होता हुआ रिंग के किनारे जा पहुँचा था। रिंग के किनारे पर क्रिस ने मैच में पकड़ बनाई और जर्मन सुप्लेक्स के बाद अपने विरोधी पर क्रिप्लर क्रॉसफेस सबमिशन मूव हिट कर दी। इसकी वजह से क्रिस तीसरी बार यूएस चैंपियनशिप को जीतने में सफल रहे। ये मैच मात्र 25 सेकेंड ही चल सका।
Edited by Amit Shukla