#2 SummerSlam 2017 में रुसेव बनाम रैंडी ऑर्टन
Ad
Ad
रैंडी ऑर्टन और रुसेव इस मैच में एक ऐसी लड़ाई लड़ने वाले थे जिसमें फुर्ती का मुकाबला ताकत से होने वाला था। रैंडी ऑर्टन अपनी आरकेओ आउट ऑफ नोवेयर के लिए जाने जाते हैं। उनको कमजोर करने के लिए रुसेव ने उनपर अटैक कर दिया और उन्हें ऐसा लगा कि इससे वो मैच को जीतने में सफल हो जाएंगे।
रैंडी ने मैच शुरू होने के बाद पलक झपकते ही रुसेव पर आरकेओ हिट कर दी और उसका नतीजा ये हुआ कि ये मैच मात्र 10 सेकेंड में खत्म हो गया। ऐसे ही रैंडी ऑर्टन को द वाइपर नहीं कहा जाता है क्योंकि अपने उपनाम के समान ही वो पलक झपकते ही विरोधियों पर अटैक कर देते हैं।
Edited by Amit Shukla