#1 SummerSlam 2009 में ECW चैंपियनशिप को विलियम रीगल के खिलाफ डिफेंड करते क्रिश्चियन
Ad
Ad
अगर आप अपने विरोधी पर पकड़ बनाना चाहते हैं तो आपको उसपर मैच से पहले ही अटैक करना होगा। इस धारणा को मानने वाले क्रिश्चियन ने विलियम रीगल पर तब अटैक किया जब वो अपने रिंग गियर को हटाकर मैच के लिए तैयार हो रहे थे। उनके साथ इजैकल जैक्सन और व्लादिमीर कोज़लोव भी थे।
इस अटैक के कारण रीगल कमजोर पड़ गए और इस मौके का फायदा उठाकर चैंपियन ने किलस्विच की मदद से मैच जीत लिया। मैच के बाद जैक्सन, कोज़लोव और रीगल ने इनपर अटैक किया लेकिन 7 सेकेंड के इस मैच में अपने टाइटल को रिटेन करने के बाद क्रिश्चियन इस अटैक से कोई खास परेशान नहीं होंगे। ये और बात है कि उनके नाम SummerSlam इतिहास का सबसे छोटा मैच हो चुका है।
Edited by Amit Shukla