WWE समरस्लैम (SummerSlam) अब महज कुछ ही दिन दूर है। ये वो शो है जिसमें कई रेसलर्स ने वापसी की है और फैंस को एंटरटेनमेंट प्रदान किया है। रेसलिंग जगत में चोट लगना एक आम बात है और अमूमन रेसलर्स उससे उबरने के बाद ही वापसी करते हैं। वैसे कोई सिर्फ एक आध साल में ही वापसी करे ऐसा जरूरी नहीं है।अगर वापसी कर रहे रेसलर ने रिंग में कुछ सेकेंड का एक्शन भी कर दिया तो एंटरटेनमेंट का स्तर बढ़ जाता है। उससे तीन लोगों को काफी फायदा होता है, सबसे पहले WWE, उसके बाद रेसलर और अंत में एडवरटाइजर। WWE का हर शो स्पॉन्सर्ड होता है फिर चाहे वो वीकली शो हो या फिर कोई बड़ा इवेंट।ऐसे में WWE अपने साथियों को एक यादगार अनुभव प्रदान करती है जिससे सबको काफी लाभ होता है। WWE में SummerSlam का इतिहास 4 दशकों का है और इस दौरान कई रेसलर्स ने वापसी की है जिसकी वजह से एक्शन काफी अच्छा हुआ है। आइए आपको ऐसे ही 5 रेसलर्स के बारे में बताते हैं जिससे आप भी उन पलों का आनंद ले सकें।#5 WWE SummerSlam 2019 में ऐज की वापसीऐज एक ऐसे रेसलर हैं जो रेसलिंग जगत को अपना सबकुछ देने का प्रयास करते हैं। 2011 में जब उन्हें गर्दन से जुड़ी एक चोट के कारण रिंग से दूरी बनानी पड़ी तो उन्होंने कई रेसलर्स को अपने ज्ञान के माध्यम से फायदा पहुंचाने का प्रयास किया। ऐसे में जब उनके देश और शहर में WWE SummerSlam का आयोजन कर रही हो तो उनका आना तो महत्वपूर्ण है।2020 के WWE Royal Rumble से पहले ऐज ने अपनी फिटनेस और अपनी वापसी के कारण फैंस क रिस्पॉन्स को इस शो में चेक किया। इलायस रिंग में थे और वो WWE SummerSlam में कुछ मजाकिया पल बनाने का प्रयास कर रहे थे कि तभी एक जानी पहचानी धुन ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा।8 साल के बाद रेसलिंग रिंग में वापसी कर रहे ऐज ने इलायस को स्पीयर दे दिया। कमेंट्री बॉक्स से भी ये आवाज आई कि उन्हें इस तरह के रिस्पॉन्स और इस स्पीयर की वापसी की उम्मीद नहीं थी। इसमें दोराय नहीं कि ऐज एक बेहतरीन रेसलर हैं और इस साल वो सैथ रॉलिंस के साथ SummerSlam में लड़ते हुए नजर आएँगे। इस आर्टिकल के लिखे जाते समय उस मैच में कोई शर्त नहीं जोड़ी गई थी।It all started with a spear in August...This very moment from the SummerSlam 2019 kick off show paved the way for an in-ring return for WWE Hall of Famer #Edge.Once thought impossible, last night at the Royal Rumble, Edge returned to a WWE ring.#RoyalRumble #RoyalRumble2020 pic.twitter.com/SoYmFunubh— Owen @ WrestleNews365 (@365Wrestle) January 27, 2020