#4 WWE SummerSlam 2010 में द अंडरटेकर की वापसी
द अंडरटेकर एक ऐसे रेसलर हैं जिनसे लड़ाई या जिन पर अटैक करने की हिमाकत कोई भी नहीं कर सकता है। उनके ऑनस्क्रीन भाई केन ने 28 मई वाले SmackDown में टेकर के मैच से पहले उन्हें बैकस्टेज अचेत पाया। इसके लिए उन्होंने कई रेसलर्स पर आरोप लगाए और उनपर अटैक भी किया।
इस दौरान केन Money In The Bank ब्रीफकेस को जीतने में कामयाब हुए और उन्होंने तब के वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियन रे मिस्टीरियो पर कैश इन करके ये टाइटल अपने नाम कर लिया। इसके बाद रे और जैक स्वैगर के बीच एक मैच हुआ जिसमें जीतने वाले को केन से SummerSlam में टाइटल के लिए लड़ने का मौका मिलने वाला था।
रे ने इस मैच को जीता और SummerSlam में वो रेसलिंग में बिग रेड मॉन्स्टर के उपनाम से मशहूर चैंपियन के खिलाफ एक अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे। मैच के अंतिम पलों में केन ने रे को एक ताबूत में ड़ालने का प्रयास किया लेकिन जैसे ही उसे खोला गया तो डेडमैन वापस आ चुके थे। उनके गुस्से और केन के डर से भरपूर चेहरे को देखने के बाद ये बात किसी की भी समझ में आ सकती थी कि टेकर पर किसने अटैक किया था।