5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने अथॉरिटी का रोल बखूबी निभाया था

अथॉरिटी
अथॉरिटी

WWE में अकसर अथॉरिटी का रोल नॉन-रेसलिंग पर्सनालिटी को दिया जाता है। WWE में पिछले कई सालों से कमिश्नर, जनरल मैनेजर या ऑफिशियल ने ऑन-स्क्रीन स्टोरीलाइंस को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई थी। अतीत में पॉल हेमन, एरिक बिशफ और खुद विंस मैकमैहन भी अथॉरिटी के रोल में दिखाई दिए थे। इनके अलावा स्टोन कोल्ड, मिक फोली और कर्ट एंगल जैसे रिटायर्ड सुपरस्टार्स भी WWE में अथॉरिटी के पद पर दिखाई दे चुके हैं।

Ad

ये भी पढ़े: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने अपनी लोकप्रियता का इस्तेमाल करते हुए कंपनी द्वारा किये गए फैसले को बदल दिया था

आपको बता दें, सोन्या डेविल ने हाल ही में अथॉरिटी फिगर के रूप में WWE में वापसी किया था और वह SmackDown में एडम पीयर्स के साथ मिलकर बैकस्टेज जिम्मेदारी संभालने वाली हैं। अगर सोन्या आने वाले समय में अथॉरिटी होने के साथ-साथ रिंग में भी परफॉर्म करने का फैसला करती हैं तो वह ऐसा करने वाली पहली सुपरस्टार नही होंगी। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें अथॉरिटी का रोल दिया गया था।

5- WWE सुपरस्टार किंग कॉर्बिन

Ad

साल 2018 में हुए WWE सुपरस्टार शेकअप में RAW का हिस्सा बनने के बाद कॉर्बिन को रेड ब्रांड का कॉन्स्टेबल बना दिया गया। कॉन्स्टेबल का रोल मिलने के बाद ही कॉर्बिन ने अपने सर को शेव कराने के बाद अपने लुक में बदलाव कर लिया था। आपको बता दें, कॉन्स्टेबल के रूप में कॉर्बिन को उस वक्त के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल के काम पर नजर रखना था। इसके बाद आने वाले महीनों में कर्ट एंगल को उनके पद से हटाए जाने के बाद कॉर्बिन को RAW का एक्टिव जनरल मैनेजर बनाया गया।

ये भी पढ़ें: Royal Rumble 2021 में WWE चैंपियन बनने के बाद गोल्डबर्ग के लिए WrestleMania 37 में 5 धमाकेदार प्रतिदंद्वी

जनरल मैनेजर पद पर आने के बाद कॉर्बिन ने खुद को रोमन रेंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में लड़ने के लिए बुक किया, हालांकि, वह यह मैच हार गए। इसके बाद TLC पीपीवी में ब्रॉन स्ट्रोमैन से हारने के बाद कॉर्बिन से अथॉरिटी की शक्ति छीन ली गई।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

4- एजे ली (WWE RAW जनरल मैनेजर)

Ad

जुलाई 2012 में RAW 1000 के दौरान WWE सुपरस्टार डेनियल ब्रायन से एजे ली की शादी होने वाली थी, हालांकि, आखिरी समय में ली ने RAW जनरल मैनेजर का रोल पाने के लिए ब्रायन से शादी करने से इनकार कर दिया।

हालांकि, एजे ली यह जिम्मेदारी केवल तीन महीने तक ही निभा पाई और इसके बाद जॉन सीना के साथ अफेयर होने का आरोप लगाए जाने के बाद ली को जनरल मैनेजर के पद से हटाने का फैसला किया गया।

3- केन को WWE में अथॉरिटी के डायरेक्टर ऑफ ऑपरेशंस का पद दिया गया

ट्रिपल एच, स्टैफनी मैकमैहन और केन
ट्रिपल एच, स्टैफनी मैकमैहन और केन

केन ने नवम्बर 2013 में WWE में अथॉरिटी ज्वाइन की थी और ट्रिपल एच, स्टैफनी मैकमैहन अथॉरिटी के हेड थे जिन्होंने केन को डायरेक्टर ऑफ ऑपरेशंस नियुक्त किया था। इस दौरान केन ने अथॉरिटी को सीएम पंक, डेनियल ब्रायन जैसे सुपरस्टार्स के खिलाफ डिफेंड किया जो कि अथॉरिटी के खिलाफ थे।

Ad

यही नहीं, अपने बॉस की अनुपस्थिति में वह खुद अथॉरिटी की भूमिका निभाते थे। केन अथॉरिटी के प्रति काफी वफादार थे लेकिन आखिरकार, वह अथॉरिटी से अलग होते हुए डीमन केन के रूप में वापस आ गए।

2- विलियम रीगल WWE में कई अथॉरिटी फिगर में दिख चुके हैं

Ad

विलियम रीगल वर्तमान समय में WWE NXT के जनरल मैनेजर की भूमिका मे हैं। हालांकि, यह पहली बार नही है जब वह अथॉरिटी के पोजिशन पर आए हो। आपको बता दें, साल 2001 में एल स्नो को हराकर उन्होंने WWE कमिश्नर की पोजिशन हासिल की थी। इसके बाद साल 2007 में वह बैटल रॉयल मैच को जीतकर RAW के जनरल मैनेजर बन गए थे। RAW जनरल मैनेजर के पद पर रहते हुए भी रीगल ने मैच लड़ना जारी रखा और इस दौरान 2008 किंग ऑफ द रिंग विजेता भी बने।

जल्द ही, उन्होंने जनरल मैनेजर का पद छोड़ दिया और आपको बता दें, उन्होंने अपना आखिरी मैच NXT में सिजेरो के खिलाफ लड़ा था।

1- WWE लैजेंड ट्रिपल एच

Ad

वर्तमान समय में ट्रिपल एच बैकस्टेज से WWE की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं, हालांकि, इससे पहले अपने करियर में कई बार ऑन-स्क्रीन अथॉरिटी के पद पर दिखाई दे चुके हैं। ट्रिपल एच सबसे पहले साल 1999 में अथॉरिटी के भूमिका में दिखाई दिए थे।

इसके बाद ट्रिपल एच साल 2011 में WWE में चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर के पद पर नजर आए और साल 2013 में उन्होंने अपनी वाइफ स्टैफनी मैकमैहन के साथ मिलकर अथॉरिटी बनाई। ट्रिपल एच अभी भी जरुरत पड़ने पर ऑन-स्क्रीन अपनी उपस्थिति दर्ज कराते रहते हैं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications