WWE में अकसर अथॉरिटी का रोल नॉन-रेसलिंग पर्सनालिटी को दिया जाता है। WWE में पिछले कई सालों से कमिश्नर, जनरल मैनेजर या ऑफिशियल ने ऑन-स्क्रीन स्टोरीलाइंस को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई थी। अतीत में पॉल हेमन, एरिक बिशफ और खुद विंस मैकमैहन भी अथॉरिटी के रोल में दिखाई दिए थे। इनके अलावा स्टोन कोल्ड, मिक फोली और कर्ट एंगल जैसे रिटायर्ड सुपरस्टार्स भी WWE में अथॉरिटी के पद पर दिखाई दे चुके हैं।
ये भी पढ़े: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने अपनी लोकप्रियता का इस्तेमाल करते हुए कंपनी द्वारा किये गए फैसले को बदल दिया था
आपको बता दें, सोन्या डेविल ने हाल ही में अथॉरिटी फिगर के रूप में WWE में वापसी किया था और वह SmackDown में एडम पीयर्स के साथ मिलकर बैकस्टेज जिम्मेदारी संभालने वाली हैं। अगर सोन्या आने वाले समय में अथॉरिटी होने के साथ-साथ रिंग में भी परफॉर्म करने का फैसला करती हैं तो वह ऐसा करने वाली पहली सुपरस्टार नही होंगी। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें अथॉरिटी का रोल दिया गया था।
5- WWE सुपरस्टार किंग कॉर्बिन
साल 2018 में हुए WWE सुपरस्टार शेकअप में RAW का हिस्सा बनने के बाद कॉर्बिन को रेड ब्रांड का कॉन्स्टेबल बना दिया गया। कॉन्स्टेबल का रोल मिलने के बाद ही कॉर्बिन ने अपने सर को शेव कराने के बाद अपने लुक में बदलाव कर लिया था। आपको बता दें, कॉन्स्टेबल के रूप में कॉर्बिन को उस वक्त के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल के काम पर नजर रखना था। इसके बाद आने वाले महीनों में कर्ट एंगल को उनके पद से हटाए जाने के बाद कॉर्बिन को RAW का एक्टिव जनरल मैनेजर बनाया गया।
ये भी पढ़ें: Royal Rumble 2021 में WWE चैंपियन बनने के बाद गोल्डबर्ग के लिए WrestleMania 37 में 5 धमाकेदार प्रतिदंद्वी
जनरल मैनेजर पद पर आने के बाद कॉर्बिन ने खुद को रोमन रेंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में लड़ने के लिए बुक किया, हालांकि, वह यह मैच हार गए। इसके बाद TLC पीपीवी में ब्रॉन स्ट्रोमैन से हारने के बाद कॉर्बिन से अथॉरिटी की शक्ति छीन ली गई।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।