WWE एक स्क्रिप्टेड स्पोर्ट है और कंपनी सैगमेंट्स और स्टोरीलाइंस के जरिए अपने सभी शोज का अयोजन करती है। इन स्टोरीलाइंस के जरिये WWE अपने सुपरस्टार्स के बीच मैच बुक करती है जिसके बाद बड़े इवेंट्स पर इन सुपरस्टार्स के बीच मैच देखने को मिलता है। आपको बता दें, WWE ने इन स्टोरीलाइंस को बिना किसी परेशानी के जारी रखने के लिए क्रिएटिव टीम नियुक्त कर रखा है जो नियमित रूप से नए स्टोरीलाइंस पर काम करते रहते हैं।
ये भी पढ़ें: Royal Rumble 2021 में WWE चैंपियन बनने के बाद गोल्डबर्ग के लिए WrestleMania 37 में 5 धमाकेदार प्रतिदंद्वी
WWE में सभी सुपरस्टार्स को इन्हीं स्टोरीलाइंस के हिसाब से काम करना पड़ता है लेकिन कई ऐसी घटनाएं देखने को मिल चुकी है जहां कुछ सुपरस्टार्स ने स्टोरीलाइन के अनुसार काम करने से इनकार कर दिया था। आपको बता दें, कुछ WWE सुपरस्टार्स अपने करियर में इतने लोकप्रिय हो जाते हैं जो अपने बुकिंग में दखल देने लगते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्होंने अपनी लोकप्रियता का इस्तेमाल करते हुए कंपनी द्वारा किये गए फैसले को बदल दिया।
5- WWE सुपरस्टार गोल्डबर्ग
WWE Super ShowDown इवेंट में द फीन्ड ने गोल्डबर्ग के खिलाफ मैच में अपना यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड किया था और आपको बता दें, इस मैच से पहले तक द फीन्ड को कोई भी सुपरस्टार हरा नहीं पाया था इसलिए फैंस को विश्वास था कि इस मैच में भी द फीन्ड की ही जीत होगी।WWE के शुरुआती प्लान के मुताबिक भी इस मैच में द फीन्ड की ही जीत होने वाली थी, हालांकि, अंतिम समय में गोल्डबर्ग ने दखल देते हुए इस मैच के रिजल्ट को बदल दिया।
ये भी पढ़े:- WWE SmackDown: 2 सुपरस्टार्स जो फ्लॉप रहे और 3 सुपरस्टार्स जिन्होंने प्रभावित किया
आपको बता दें, गोल्डबर्ग इस मैच में द फीन्ड से हारना नहीं चाहते थे क्योंकि उनका मानना था कि इससे उनके कैरेक्टर को नुकसान पहुंचेगा। यही कारण है कि गोल्डबर्ग इस मैच में द फीन्ड को आसानी से हराकर नए यूनिवर्सल चैंपियन बनने में कामयाब हो पाए थे।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
4- WWE लैजेंड ब्रेट हार्ट
ब्रेट हार्ट और द रॉक को WWE इतिहास के महानतम सुपरस्टार्स में गिना जाता है। आपको बता दें, जब द रॉक WWE में नए-नए आये थे तो ब्रेट हार्ट उन कुछ लोगों में शामिल थे जिन्होंने द रॉक के अंदर के क्षमता को पहचाना था।
यही वजह है जब RAW एक एपिसोड के दौरान ब्रेट हार्ट को द रॉक को हराने के लिए बुक किया गया तो हार्ट इसके लिए तैयार नहीं हुए और उन्होंने मैच का रिजल्ट बदल दिया।इसके बाद 25 मार्च, 1997 को RAW के एपिसोड में रॉक को ब्रेट हार्ट के ऊपर डिसक्वालिफिकेशन के जरिये जीत मिली थी।
3- WWE सुपरस्टार जॉन सीना
Nexus ने साल 2010 में WWE में डेब्यू करते हुए कई सुपरस्टार्स पर हमला करते हुए रोस्टर में तहलका मचा दिया था। इसके बाद Nexus ने जॉन सीना के साथ फ्यूड की शुरुआत की और SummerSlam 2010 में टीम सीना का 7-ऑन-7 मैच में टीम Nexus से मुकाबला होना था।
हालांकि, पहले Nexus को यह मैच जीतने के लिए बुक किया गया था लेकिन जॉन सीना ने दखल देते हुए मैच के रिजल्ट को बदल दिया। इसके बाद टीम Nexus को टीम सीना के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था और Nexus कभी भी इस हार से उबर नहीं पाए।
2- WWE लैजेंड हल्क होगन
रोड टू SummerSlam 2005 के दौरान शॉन माइकल्स ने WWE हॉल ऑफ फेमर हल्क होगन को स्वीट चिन म्यूजिक मूव देते हुए हील टर्न ले लिया था और इसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच SummerSlam 2005 के मेन इवेंट में मुकाबला देखने को मिला था।
हालांकि, पहले ये दोनों सुपरस्टार्स पहले फेस vs फेस मैच में भिड़ने वाले थे लेकिन हल्क होगन की वजह से शॉन माइकल्स को हील टर्न लेने के लिए मजबूर होना पड़ा था।
1- WWE लैजेंड ऐज
WrestleMania 30 में ब्रॉक लैसनर ने द अंडरटेकर को हराकर उनकी स्ट्रीक तोड़ी थी। हालांकि, ब्रॉक लैसनर से पहले WWE ने ऐज को फिनोम की स्ट्रीक तोड़ने के लिए चुना था। आपको बता दें. ऐज ने WrestleMania 28 में द अंडरटेकर के खिलाफ अपना वर्ल्ड टाइटल डिफेंड किया था।
द अंडरटेकर की वाइफ मिशेल मैक्कूल की माने तो WWE इस मैच में ऐज द्वारा फिनोम को हराकर उनकी स्ट्रीक तोडना चाहती है, हालांकि, ऐज उनकी स्ट्रीक तोड़ने के लिए तैयार नहीं हुए। इसके बाद द अंडरटेकर WrestleMania 28 में ऐज को हराकर नए वर्ल्ड चैंपियन बने थे।