WWE SmackDown: 2 सुपरस्टार्स जो फ्लॉप रहे और 3 सुपरस्टार्स जिन्होंने प्रभावित किया

केविन ओवेंस इस हफ्ते SmackDown में धोखे से रोमन रेंस के अगले प्रतिदंद्वी बने
केविन ओवेंस इस हफ्ते SmackDown में धोखे से रोमन रेंस के अगले प्रतिदंद्वी बने

इस हफ्ते WWE स्मैकडाउन(SmackDown) के एपिसोड के दौरान कई बड़े सरप्राइज देखने को मिले। इसके अलावा शो में हुए कई शानदार मैच और सुपरस्टार्स की वापसी ने SmackDown के इस एपिसोड को अंत तक रोचक बनाए रखा। इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में नई चीज यह देखने को मिली कि बेबीफेस सुपरस्टार्स माइंड गेम खेलते हुए नजर आए जबकि हील सुपरस्टार्स संघर्ष करते हुए नजर आए। इसके अलावा इसी शो के दौरान बेली अपना टॉक शो लेकर आई।

ये भी पढ़ें: 5 मौके जब Royal Rumble मैच में सुपरस्टार्स को धोखे से एलिमिनेट किया गया

इस आर्टिकल में हम 2 ऐसे WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने जा रहे हैं जो इस हफ्ते SmackDown में फ्लॉप रहे और 3 WWE सुपरस्टार्स जो प्रभावित करने में कामयाब रहे।

1- केविन ओवेंस और एडम पीयर्स ने SmackDown में प्रभावित किया

पिछले हफ्ते SmackDown में रोमन रेंस की दखल की वजह से एडम पीयर्स Royal Rumble पीपीवी में उनके प्रतिदंद्वी बने थे और इस हफ्ते यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के लिए इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच कॉन्ट्रैक्ट साइन होना था। इस एपिसोड के दौरान एडम पीयर्स ने ऐसे दर्शाया कि जैसे वह कॉन्ट्रैक्ट साइन करने को काफी इच्छुक हो और इसके बाद शो के आखिरी सैगमेंट में एडम रिंग में गए जहां रोमन रेंस, जे उसो और पॉल हेमन पहले से उनका इंतजार कर रहे थे।

ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE लैजेंड्स ने वापसी करते हुए सुपरस्टार्स पर हमला कर दिया था

इस सैगमेंट के दौरान पीयर्स ने भयभीत होने का नाटक किया और जब रोमन ने कॉन्ट्रैक्ट साइन कर दिया तो पीयर्स वहां से कॉन्ट्रैक्ट लेकर जाने लगे। हालांकि, अचानक ही पीयर्स को चलने में परेशानी होने लगी और उन्होंने रैंप पर जाकर कहा कि वह चोटिल है इसलिए एक WWE ऑफिशियल होने के नाते वह मैच में बदलाव करने जा रहे हैं। इस घोषणा के बाद केविन ओवेंस ने एंट्री करते हुए कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया और अब Royal Rumble पीपीवी में वह रोमन रेंस का सामना करते हुए दिखाई देंगे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

1- लिव मॉर्गन SmackDown में फ्लॉप साबित हुई

लिव मॉर्गन
लिव मॉर्गन

लिव मॉर्गन ने इस हफ्ते SmackDown में नटालिया का सामना किया, हालांकि, यह काफी बोरिंग मैच था और अंत में लिव मॉर्गन का घ्यान भटकने का फायदा उठाकर नटालिया यह मैच जीतने में कामयाब रही थी। यह कहना गलत नही होगा कि इस साधारण मैच के जरिए मॉर्गन और नटालिया में से किसी भी सुपरस्टार को फायदा नही हुआ लेकिन इस दौरान रिंगसाइड पर मौजूद बिली के ने फैंस का थोड़ा बहुत मनोरंजन जरूर किया था।

2- SmackDown में अपोलो क्रूज ने प्रभावित किया

रोमन रेंस और अपोलो क्रूज
रोमन रेंस और अपोलो क्रूज

अपोलो क्रूज ने इस हफ्ते SmackDown में सैमी जेन का सामना किया और आपको बता दें, इस मैच के विजेता को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिलने वाला था। अपोलो क्रूज ने इस मैच में काफी शानदार प्रदर्शन किया लेकिन हैरानी की बात यह है कि जेन को भी इस मैच में मजबूत कम्पटीटर के रूप में बुक किया गया।

हालांकि, आखिर में क्रूज मैच जीतने में कामयाब रहे और ऐसा लग रहा है कि बिग ई के इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल के लिए वह बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं।

2- SmackDown में डॉमिनिक मिस्टीरियो फ्लॉप साबित हुए

डॉमिनिक मिस्टीरियो
डॉमिनिक मिस्टीरियो

इस हफ्ते SmackDown में रे मिस्टीरियो ने किंग कॉर्बिन का सामना किया और इस दौरान डॉमिनिक मिस्टीरियो भी रिंगसाइड पर मौजूद थे। हालांकि, इस पूरे मैच के दौरान किंग कॉर्बिन ने मिस्टीरियो को डोमिनेंट किया और इस दौरान डॉमिनिक अपने पिता की मदद करने के लिए संघर्ष करते हुए दिखाई दिए।

आखिरकार, कॉर्बिन यह मैच जीतने में कामयाब रहे और डॉमिनिक के रिंगसाइड पर मौजूद होने का रे मिस्टीरियो को कोई फायदा नही हुआ।

3- सिजेरो ने SmackDown में प्रभावित किया

डेनियल ब्रायन vs सिजेरो
डेनियल ब्रायन vs सिजेरो

सिजेरो ने इस हफ्ते SmackDown में एक्शन में वापसी करते हुए डेनियल ब्रायन का सामना किया और इस मैच के दौरान इन दोनों ही सुपरस्टार्स ने शानदार परफॉर्मेंस दी और सिजेरो इस मैच में अपने पुराने किरदार में दिखे। आपको बता दें, सिजेरो ने इस मैच में अपनी ताकत का भरपूर इस्तेमाल किया और वह यह मैच जीतने में कामयाब रहे।

सिजेरो का डेनियल ब्रायन से फ्यूड देखने में फैंस को काफी मजा आएगा और साथ ही, ब्रायन के साथ फ्यूड करने की वजह से सिजेरो को काफी मोमेंटम भी मिलेगा।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now