5 मौके जब Royal Rumble मैच में सुपरस्टार्स को धोखे से एलिमिनेट किया गया 

ब्रॉक लैसनर ने Royal Rumble 2020 में शैल्टन बेंजामिन को धोखे से एलिमिनेट किया था।
ब्रॉक लैसनर ने Royal Rumble 2020 में शैल्टन बेंजामिन को धोखे से एलिमिनेट किया था।

WWE के अगले पीपीवी रॉयल रंबल (Royal Rumble) के आयोजन में कुछ ही दिन रह गए हैं और फैंस बेसब्री से इस पीपीवी का इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दें, फैंस के साथ-साथ WWE सुपरस्टार्स भी साल भर इस पीपीवी का इंतजार करते हैं क्योंकि उनके पास इस पीपीवी में होने वाले Royal Rumble मैच को जीतकर रेसलमेनिया (WrestleMania) के ग्रैंड स्टेज पर वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने का मौका होता है।

ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों WWE Royal Rumble 2021 में एडम पियर्स की जगह किसी दूसरे सुपरस्टार से रोमन रेंस का मुकाबला करा सकती है

यही वजह है कि Royal Rumble मैच के दौरान WWE सुपरस्टार्स, दूसरे रेसलर्स को एलिमिनेट करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा देते हैं। इसके अलावा ऐसा भी देखने को मिला है जहां WWE सुपरस्टार्स ने Royal Rumble मैच के दौरान अपने साथी सुपरस्टार को एलिमिनेट कर दिया था। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 मौको का जिक्र करने वाले हैं जब Royal Rumble मैच में सुपरस्टार्स को धोखे से एलिमिनेट किया गया था।

5- ब्रॉक लैसनर ने शैल्टन बेंजामिन को एलिमिनेट किया (WWE Royal Rumble 2020)

ब्रॉक लैसनर और शैल्टन बेंजामिन
ब्रॉक लैसनर और शैल्टन बेंजामिन

2020 Royal Rumble मैच के दौरान ब्रॉक लैसनर का दबदबा देखने को मिला था जहां बीस्ट इंकार्नेट रिंग में किसी भी सुपरस्टार को टिकने ही नहीं दे रहे थे। इसके बाद शैल्टन बेंजामिन ने मैच में 10वें नंबर पर एंट्री की और आपको बता दें बेंजामिन असल जिंदगी में लैसनर के दोस्त हैं। यही वजह है कि बेंजामिन के मैच में एंट्री लेने से लैसनर काफी खुश थे और उन्होंने इस दौरान बेंजामिन को गले भी लगे लगाया था।

ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE लैजेंड्स ने वापसी करते हुए सुपरस्टार्स पर हमला कर दिया था

इसके बाद लैसनर ने ऐसे दिखाया कि वह बेंजामिन के साथ मिलकर दूसरे सुपरस्टार्स का सामना करने वाले हो, हालांकि, उन्होंने जल्द ही, बेंजामिन पर धोखे से हमला करते हुए उन्हें एलिमिनेट कर दिया। हालांकि, लैसनर यह मैच जीत नहीं पाए थे और उन्हें मैकइंटायर ने एलिमिनेट किया था।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

4- निकी बैला ने अपनी बहन ब्री बैला को एलिमिनेट किया (WWE Royal Rumble 2018)

निकी और ब्री बैला
निकी और ब्री बैला

बैला ट्विन्स WWE Royal Rumble 2018 मैच का हिस्सा थी और इस मैच के आखिर में रिंग में बैला ट्विन्स के साथ असुका ही बच गई थी। इसके बाद जब असुका ने टॉप रोप से ब्री को एलिमिनेट करना चाहा तो ब्री ने रोप्स को पकड़कर खुद को एलिमिनेट होने से बचा लिया।

हालांकि, जल्द ही, निकी बैला ने सबको हैरान करते हुए ब्री को एलिमिनेट कर दिया लेकिन निकी की यह चालाकी काम नही आई और असुका उन्हें एलिमिनेट करते हुए Royal Rumble मैच की विजेता बनी।

3- डेनियल ब्रायन ने केन को एलिमिनेट किया (WWE Royal Rumble 2013)

डेनियल ब्रायन और केन
डेनियल ब्रायन और केन

Royal Rumble 2013 मैच में केन और डेनियल ब्रायन टीम हैल नो के रूप में लड़ रहे थे। हालांकि, जब इस मैच में केन ने खली को एलिमिनेट किया तो ब्रायन ने मौके का फायदा उठाते हुए पीछे से केन को एलिमिनेट कर दिया। इसके बाद जब सिजेरो ने ब्रायन को एल्बो मारकर एलिमिनेट करना चाहा तो रिंगसाइड में मौजूद केन ने ब्रायन को कैच कर लिया और जल्द ही केन, ब्रायन को जमीन पर पटक कर वहां से चले गए।

2- रोमन रेंस ने सैथ राॅलिंस और डीन एम्ब्रोज को एलिमिनेट किया (WWE Royal Rumble 2014)

रोमन रेंस
रोमन रेंस

रोमन रेंस ने Royal Rumble 2014 में 15वें नंबर पर मैच में एंट्री की थी और इस मैच में उन्होंने 12 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट करते हुए नया रिकॉर्ड स्थापित किया था। खास बात यह है कि द बिग डॉग द्वारा एलिमिनेट किये गए सुपरस्टार्स में सैथ राॅलिंस और डीन एम्ब्रोज भी शामिल थे।

आपको बता दें, इस मैच के दौरान जब रॉलिंस और एम्ब्रोज, सिजेरो को एलिमिनेट करने की कोशिश कर रहे थे तो रोमन ने पीछे से आकर तीनों सुपरस्टार्स को एलिमिनेट कर दिया था।

1- ऐज ने रैंडी ऑर्टन को एलिमिनेट किया (WWE Royal Rumble 2020)

ऐज और रैंडी ऑर्टन
ऐज और रैंडी ऑर्टन

WWE सुपरस्टार ऐज ने Royal Rumble 2020 में 21 नंबर पर एंट्री करते हुए लंबे समय बाद रिंग में धमाकेदार वापसी की। इसके थोड़े ही देर बाद रैंडी ऑर्टन ने 25 नंबर पर मैच एंट्री की और इन दोनों सुपरस्टार्स ने साथ मिलकर मैच लड़ना शुरू कर दिया।

इस मैच में एक ऐसा भी पल देखने को मिला जहां ऑर्टन ने धोखे से ऐज को एलिमिनेट करने की कोशिश की। इसके बाद ऐज को एहसास हो गया कि ऑर्टन भरोेसे के लायक नही हैं इसलिए उन्होंने चतुराई से ऑर्टन को ही एलिमिनेट कर दिया।

Quick Links