WWE SmackDown में हुए गौंटलेट मैच को जीतकर एडम पियर्स (Adam Pearce), WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) के नंबर 1 कंटेंडर बन चुके हैं और अब Royal Rumble पीपीवी में इन दोनों सुपरस्टार्स का मुकाबला होने जा रहा है। ज्यादातर फैंस एडम पियर्स को रोमन रेंस का प्रतिद्वंदी बनाए जाने से हैरान थे लेकिन जल्द ही, एक अफवाह सामने आई जिसके अनुसार, Royal Rumble 2020 में केविन ओवेंस (Kevin Owens), एडम पियर्स की जगह ले सकते हैं।ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE लैजेंड्स ने वापसी करते हुए सुपरस्टार्स पर हमला कर दिया थाडेव मैल्टजर ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि एडम पियर्स vs रोमन रेंस का मैच देखना काफी अजीब होगा और पियर्स की जगह केविन ओवेंस को रोमन का प्रतिद्वंदी बनाया जा सकता है। अगर यह रिपोर्ट सही है तो Royal Rumble में होने जा रहे यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों WWE एडम पियर्स की जगह किसी दूसरे सुपरस्टार को रोमन रेंस का प्रतिद्वंदी बना सकती है।5- एडम पियर्स से ज्यादा दूसरे WWE सुपरस्टार्स इस मैच में जगह बनाना डिजर्व करते His will. His island. His Universe.#SmackDown @WWERomanReigns pic.twitter.com/pfMPiyfMv1— WWE (@WWE) January 9, 2021WWE रोस्टर में कई ऐसे सुपरस्टार्स जिन्हें ज्यादा मौके नही मिल पाते हैं और आपको बता दें, डॉमिनिक मिस्टीरियो और मर्फी जैसे युवा सुपरस्टार्स सही मौके का इंतजार कर रहे हैं।यही वजह है कि फैंस एडम पियर्स को रोमन रेंस का अगला प्रतिदंद्वी बनाए जाने से ज्यादा खुश नही हैं और उनका मानना है कि एडम पियर्स की जगह रोस्टर में मौजूद किसी दूसरे सुपरस्टार को यह मौका दिया जा सकता था।ये भी पढ़ें:- WWE Rumour Roundup: आग से हुए हमले के बाद रैंडी ऑर्टन के इंजरी पर अपडेट, बड़े सुपरस्टार को रिलीज करने की दी गई थी धमकीयही वजह है कि WWE फैंस की बात सुनते हुए एडम पियर्स की जगह किसी दूसरे सुपरस्टार को यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस का अगला प्रतिदंद्वी बना सकती है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।