WWE Rumour Roundup: आग से हुए हमले के बाद रैंडी ऑर्टन के इंजरी पर अपडेट, बड़े सुपरस्टार को रिलीज करने की दी गई थी धमकी

इस हफ्ते WWE RAW में एलेक्सा ब्लिस ने वापसी करते हुए रैंडी ऑर्टन पर फायरबॉल से हमला किया था।
इस हफ्ते WWE RAW में एलेक्सा ब्लिस ने वापसी करते हुए रैंडी ऑर्टन पर फायरबॉल से हमला किया था।

इस हफ्ते WWE RAW के एपिसोड में दिग्गज WWE सुपरस्टार ट्रिपल एच (Triple H) की वापसी देखने को मिली थी। इसके अलावा इसी शो के दौरान एलेक्सा ब्लिस (Alexa Bliss) ने रैंडी ऑर्टन(Randy Orton) पर फायरबॉल से हमला कर दिया था और इस खतरनाक हमले के बाद ऑर्टन के इंजरी पर अपडेट सामने आ रहा है। साथ ही, एक मल्टी टाइम चैंपियन ने हाल ही में खुलासा किया था कि एक कंट्रोवर्सियल स्टोरीलाइन में हिस्सा लेने से मना करने के लिए उन्हें WWE से रिलीज करने की धमकी दी गई थी।

Ad

ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें आप नहीं जानते वन-ऑन-वन मैच में द अंडरटेकर का सामना कर चुके हैं

इन सब चीजों के अलावा एक ऐसे पूर्व WWE सुपरस्टार का जिक्र करने वाले हैं जिन्होंने पुश रोकने की धमकी दिये जाने के बाद भी कम सैलरी लेने से इनकार कर दिया था। आइए एक नजर डालते हैं पिछले कुछ समय में सामने आए WWE से जुड़े खबरों और अफवाहों के बारे में।

5- लीटा को WWE से निकालने की धमकी दी गई थी

Ad

पूर्व WWE सुपरस्टार लीटा ने हाल ही में ट्वीच स्ट्रीम पर खुलासा किया था कि उन्हें ऐज के साथ एक कंट्रोवर्सियल एंगल का हिस्सा बनने के लिए मजबूर किया गया था। लीटा ने यह भी खुलासा किया कि ऐज और जॉन सीना जैसे सुपरस्टार्स ने विंस मैकमैहन से टीवी पर इस एंगल को न कराने को कहा था लेकिन विंस पीछे हटने को तैयार नहीं थे।

ये भी पढ़ें: 5 मौकें जब WWE सुपरस्टार्स ने मैच लड़ते वक्त अपना जबड़ा तुड़वा लिया था

Ad

लीटा ने आगे बताया कि वह टेलीविजन पर उस कंट्रोवर्सियल स्टोरीलाइन का हिस्सा बनने को लेकर काफी असहज महसूस कर रही थी। लीटा ने यह भी कहा कि WWE में यह उनके अंत की शुरूआत थी और यही वजह थी कि उन्होंने कंपनी छोड़ने का फैसला किया था।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

4- पूर्व WWE सुपरस्टार सैलरी में कट के लिए तैयार नहीं थे

Ad

पूर्व WWE कर्मचारी अर्न एंडरसन ने हाल ही में उस समय के बारे में चर्चा की जब WCW को अपने बजट में कमी करनी पड़ी थी। इस दौरान WCW अपने सुपरस्टार्स की सैलरी कम करना चाहती थी, हालांकि, ब्रायन पिलमैन सैलरी में कटौती के लिए तैयार नहीं थे।

इसके बाद ब्रायन को जॉबर बनाने की धमकी दी गई, हालांकि, ब्रायन पूरी सैलरी पाने के लिए जॉबर बनने के लिए भी तैयार हो गए थे।

3- पूर्व WWE सुपरस्टार क्रिस मास्टर्स ने ऐज के मनी इन द बैंक कैश इन के डिटेल्स दिए

Ad

पूर्व WWE सुपरस्टार क्रिस मास्टर्स ने हाल ही स्पोर्ट्सकीड़ा के Inside SKoop पर एलिमिनेशन चैंबर मैच के बारे में बात की और क्रिस मास्टर्स भी इस मैच का हिस्सा थे। आपको बता दें, जॉन सीना ने WWE चैंपियन के रूप में मैच को खत्म किया था लेकिन जल्द ही, ऐज अपना मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करते हुए नए WWE चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे।

क्रिस मास्टर्स ने इस मैच के बारे में खुलासा करते हुए कहा कि इस मैच में शामिल सुपरस्टार्स को यह चीज पता नहीं थी कि ऐज वहां आकर अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने वाले हैं।

2- WWE RAW में आग द्वारा हमले के बाद रैंडी ऑर्टन के इंजरी पर अपडेट सामने आया

Ad

इस हफ्ते WWE RAW में एलेक्सा ब्लिस ने वापसी करते हुए फायरबॉल से रैंडी ऑर्टन पर हमला किया। इस हमले के बाद अब WWE ने रैंडी ऑर्टन के इंजरी पर अपडेट दिया है और इस रिपोर्ट में WWE ने बताया कि ऑर्टन के चेहरे को आग से हल्का नुकसान हुआ है।

यह बात तो पक्की है कि ऑर्टन इस हमले से काफी गुस्सा होंगे और वह जल्द ही अपने ऊपर हुए हमले का बदला एलेक्सा ब्लिस से ले सकते हैं।

1- WWE सुपरस्टार्स के कॉन्ट्रैक्ट को लेकर जानकारी

Ad

Fightful Select के रिपोर्ट की माने तो WWE में कई सुपरस्टार्स को ऐसे कॉन्ट्रैक्ट ऑफर किये गए हैं जो कि एक WWE सुपरस्टार के स्तर से काफी कम है। कुछ सुपरस्टार्स जिन्हें यह ऑफर दिया गया है उसमें रेट्रीब्यूशन के कुछ सदस्य भी शामिल हैं।

इसके अलावा इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि NXT से मेन रोस्टर में आए कुछ सुपरस्टार्स को NXT टैलेंट्स के बराबर पैसे दिए जा रहे हैं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications