WWE सुपरस्टार्स मैचों के दौरान काफी रिस्क लेते हैं इसलिए उनके चोटिल होने का डर हमेशा ही बना रहता है। इंजरी की वजह से किसी भी सुपरस्टार के परफॉर्मेंस में गिरावट होती है और कई बार सुपरस्टार्स को इंजरी के कारण लंबे वक्त तक एक्शन से दूर रहना पड़ता है। इसके अलावा कई WWE सुपरस्टार्स ऐसे भी हुए हैं जिन्हें गंभीर इंजरी की वजह से समय से पहले ही रिटायरमेंट लेने के लिए मजबूर होना पड़ा था।
ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania 37 को लेकर 5 सबसे बड़े सवाल जिनका जवाब मिलना अभी बाकी है
आपको बता दें, कॉम्बैट स्पोर्ट्स की दुनिया में जबड़े में चोट लगना काफी आम बात होती है। मैच लड़ते वक्त कई सुपरस्टार्स अपने चेहरे की सुरक्षा नही कर पाते हैं जिसकी वजह से कई बार सुपरस्टार्स अपना जबड़ा तुड़वा बैठते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्होंने मैच लड़ते वक्त अपना जबड़ा तुड़वा लिया था।
5- पूर्व WWE सुपरस्टार डैश वाइल्डर
द रिवाइवल के डैश वाइल्डर और स्कॉट डॉसन का NXT करियर काफी शानदार रहा था और आपको बता दें, साल 2017 में एक हाउस शो के दौरान डैश वाइल्डर इंजरी का शिकार हो गए थे। 14 अप्रैल, 2017 को NXT के एक हाउस शो के दौरान द रिवाइवल ने शिंस्के नाकामुरा और हीडियो इटामी का सामना किया और इस मैच के दौरान वाइल्डर के जबड़े को काफी चोट पहुंची थी।
ये भी पढ़ें: WWE लैजेंड ट्रिपल एच के रिंग में वापसी के बाद 5 जबरदस्त फ्यूड्स जो देखने को मिल सकते हैं
बाद में, WWE ने एक अपडेट जारी करते हुए खुलासा किया था कि वाइल्डर के जबड़े में फ्रैक्चर हुआ है और उन्हें ठीक होने में करीब 8 हफ्ते लगेंगे। आपको बता दें, वाइल्डर काफी गलत समय पर चोटिल हुए थे क्योंकि कुछ समय बाद उन्हें मेन रोस्टर में भेजा जाना था। इंजरी की वजह से द रिवाइवल जून तक एक्शन से दूर रहे और वापसी के बाद, रिवाइवल रेड ब्रांड की सबसे बेहतरीन टैग टीम्स में से एक बन गई।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।