3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें आप नहीं जानते वन-ऑन-वन मैच में द अंडरटेकर का सामना कर चुके हैं 

द अंडरटेकर vs ड्रू मैकइंटायर
द अंडरटेकर vs ड्रू मैकइंटायर

WWE इतिहास के सबसे आइकॉनिक सुपरस्टार्स में से एक द अंडरटेकर (The Undertaker) ने सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series 2020) में रेसलिंग को अलविदा कह दिया था। डैडमैन ने अपने शानदार करियर के दौरान कई सुपरस्टार्स का सामना किया था, हालांकि, कुछ सुपरस्टार्स ऐसे भी हैं जिनके साथ फिनोम का कभी मुकाबला नही हो पाया। उदाहरण के लिए, फैंस WWE में स्टिंग (Sting) और द अंडरटेकर का मैच देखना चाहते थे लेकिन यह मैच देखने को नही मिल पाया।

ये भी पढ़ें: 5 मौकें जब WWE सुपरस्टार्स ने मैच लड़ते वक्त अपना जबड़ा तुड़वा लिया था

इसके अलावा द अंडरटेकर अपने WWE करियर में कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स के खिलाफ वन-ऑन-वन मैच लड़ चुके हैं जिनके बारे में फैंस को शायद ही पता होगा और इस आर्टिकल में हम 3 ही ऐसे सुपरस्टार्स का जिक्र करने जा रहे हैं।

3- WWE सुपरस्टार द मिज

youtube-cover

द मिज ने साल 2007 में SmackDown के एपिसोड के दौरान शो के मेन इवेंट में द अंडरटेकर का सामना किया था। इस मैच के लिए एरीना में एंट्री करते वक्त द मिज काफी डरे हुए थे और मैच में भी द मिज, द अंडरटेकर का सामना करने के बजाए उनसे बचने की कोशिश कर रहे थे। इस पूरे मैच के दौरान द अंडरटेकर ने मिज पर अपना दबदबा बनाए रखा और आखिर में, वह मिज को टॉम्बस्टोन पाइलड्राइवर देकर मैच जीतने में कामयाब रहे।

ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania 37 को लेकर 5 सबसे बड़े सवाल जिनका जवाब मिलना अभी बाकी है

इसके अलावा द अंडरटेकर ने बीट द क्लॉक चैलेंज में द मिज का सामना किया था और द अंडरटेकर को Royal Rumble पीपीवी में वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने के लिए मिज को 5 मिनट 7 सेकेंड के अंदर हराना था। इस मैच में मिस्टर कैनेडी के बार-बार दखल की वजह से डैडमैन को मैच जीतने में परेशानी हो रही थी और आखिर में, फिनोम ने मिज को टॉम्बस्टोन पाइलड्राइवर मूव देकर पिन करने की कोशिश की लेकिन तीन काउंट होने से पहले ही समय खत्म हो गया था।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

2- WWE सुपरस्टार जॉन मॉरिसन से हो चुका है द अंडरटेकर का मुकाबला

youtube-cover

WWE सुपरस्टार जॉन मॉरिसन ने साल 2006 में RAW Tribute to the Troops के दौरान द अंडरटेकर का सामना किया था और आपको बता दें, जॉन मॉरिसन उस वक्त जॉनी नाइट्रो के नाम से जाने जाते थे। इस मैच के दौरान जॉन मॉरिसन ने फुर्ती दिखाते हुए डैडमैन पर दबदबा बनाने की कोशिश की लेकिन जल्द ही, फिनोम ने कंट्रोल ले लिया और आखिर में, उन्होंने मॉरिसन को टॉम्बस्टोन पाइलड्राइवर देते हुए पिन करके मैच जीत लिया।

1- WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर

youtube-cover

यह बात सभी लोग जानते हैं कि WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर, शेन मैकमैहन के साथ मिलकर Extreme Rules 2019 में द अंडरटेकर और रोमन रेंस का सामना कर चुके हैं। हालांकि, अधिकतर लोगों को इस बारे में पता नही हैं कि WWE में ड्रू मैकइंटायर vs द अंडरटेकर के बीच वन-ऑन-वन मैच में मुकाबला हो चुका है।

आपको बता दें, यह मैच साल 2010 में SmackDown के एक एपिसोड के दौरान देखने को मिला था जहां फिनोम ने आसानी से मैकइंटायर को हरा दिया था।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now