जॉन सीना WWE इतिहास के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं। वो WWE में 16 बार वर्ल्ड चैंपियन बन चुके हैं और वो पिछले दो दशकों से कंपनी का मुख्य हिस्सा रहे हैं। विंस मैकमैहन को भी इस स्टार पर काफी भरोसा था और इसके चलते ही उन्होंने सीना को WWE का बेबीफेस बनाया।ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स और वो किन बॉलीवुड फिल्मों में अपने रोल से तहलका मचा सकते थेजॉन सीना फैंस द्वारा काफी ज्यादा पसंद किये जाते हैं। छोटे बच्चे उन्हें सबसे ज्यादा पसंद करते हैं और बैकस्टेज भी उनकी हमेशा ही प्रशंसा होती आयी है। इसके बावजूद भी कई ऐसे सुपरस्टार्स है जो बैकस्टेज जॉन सीना को पसंद नहीं करते थे। इसलिए हम 5 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिन्हें जो सीना बिल्कुल भी पसंद नहीं है।5- पूर्व WWE स्टार मिस्टर कैनेडीMr. Kennedy Explains Why Randy Orton and John Cena Were Responsible For His WWE Release (Details Here: https://t.co/NVnQHiUBjh pic.twitter.com/iFcziKzHwi— IWNerd.com - WWE Predictions! (@InnerN3rd) October 26, 2016पूर्व WWE सुपरस्टार्स मिस्टर कैनेडी को WWE में अच्छी सफलता मिली थी। खैर, उन्हें 2009 में रिलीज करने का निर्णय लिया गया था। उनके अनुसार, जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन ने विंस मैकमैहन को उनके WWE से रिलीज के लिए मनाया था।सीना और उनके बीच कभी भी चीज़ें साधारण नहीं रही। मिस्टर कैनेडी फैंस से बू पाने के लिए उनका नाम यूज करते थे और फिर चीयर पाने के लिए उनका नाम कहते थे। जिम रॉस ने पोडकास्ट में बताया था था कि जॉन सीना इस चीज़ से खुश नहीं थे। जिम रॉस ने भी माना था कि मिस्टर कैनेडी का ये तरीका काफी ज्यादा गलत था।Watch @JohnCena, @ShawnMichaels and @TripleH's SHOCKING #WWETitle Triple Threat Match from #SurvivorSeries 2009, courtesy of @WWENetwork. ▶️ https://t.co/FamBonv9TG pic.twitter.com/LpMHxPTpeQ— WWE (@WWE) November 11, 2020उन्होंने अपने पोडकास्ट में पूरा मामला समझाया था। उन्हें ये बात पता थी और इसके चलते वो जॉन सीना को पसंद नहीं करते थे। खैर, WWE से जाने के बाद मिस्टर कैनेडी ने TNA में काम किया और यहां वो दो अलग-अलग मौकों पर TNA वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीतने में भी सफल रहे। इस समय वो NWA के लिए काम कर रहे हैं।ये भी पढ़ें:- WWE Survivor Series के 3 सबसे खराब मेन इवेंट्स जिन्हें फैंस भूलना चाहेंगे