WWE काफी बड़ी प्रोफेशनल रेसलिंग कंपनी है। वो रेसलिंग के साथ ही बिजनेस पर ज्यादा ध्यान देते हैं। WWE हमेशा ही हर एक निर्णय अपने व्यापार में सुधार के अनुसार लेता है। WWE में कई सारे टैलेंटेड सुपरस्टार्स है लेकिन कंपनी को पुराने और बड़े सुपरस्टार्स को लाने से रेटिंग्स में फायदा होता है।साथ ही WWE पूरे विश्व में चर्चा का विषय बन जाता है। इसके चलते कंपनी अक्सर पुराने सुपरस्टार्स को लाने का निर्णय लेता है। इसके अलावा पिछले कुछ समय से WWE को व्यूअरशिप में काफी ज्यादा घाटा हो रहा है क्योंकि उनके पास टॉप स्टार्स नहीं है। इसके चलते 3-4 सालों से कंपनी अपने पार्ट टाइम सुपरस्टार्स पर ज्यादा जोर दे रहा है।How @Goldberg vs. Kevin Owens could affect @WWE going forward https://t.co/iGY7bOnm7J @SportsMoneyBlog #FastLane #Fastlane pic.twitter.com/3NY1imeSXb— Blake Oestriecher (@BOestriecher) March 5, 2017ये भी पढ़ें;- 5 मौके जब मैच के दौरान WWE सुपरस्टार्स के बीच विवाद देखने को मिलाइस दौरान कई ऐसे मौके आए हैं जब WWE सुपरस्टार्स के करियर दिग्गजों की वजह से खराब हो गए। कुछ सुपरस्टार्स इससे संभल गए वहीं कुछ रेसलर्स फिर कभी पहले की तरह नहीं बन पाए। इसलिए हम 3 दिग्गजों के बारे में बात करेंगे जिनकी वजह से WWE सुपरस्टार्स का करियर बर्बाद हो गया।3- WWE दिग्गज गोल्डबर्ग (केविन ओवेंस)Vince Russo Rips the Finish of Goldberg vs. Kevin Owens at #WWE Fastlane https://t.co/2rByBUaacn pic.twitter.com/OkMI3dDkmv— ⭐️PWM - WWE & AEW News & Rumors⭐️ (@prowrestlingmag) March 8, 2017केविन ओवेंस के लिए साल 2016 काफी ज्यादा खास रहा था। वो यहां यूनिवर्सल चैंपियन बने थे और वो इस टाइटल को कई सारे बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ डिफेंड करने में सफल रहे थे। उन्होंने इस दौरान चैंपियन के रूप में रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और कई सारे अन्य टॉप स्टार्स को हराया। उनका करियर काफी अच्छे से आगे जा रहा था।साथ ही फैंस उन्हें जानने लगे थे। रेसलमेनिया सीजन के दौरान फास्टलेन पीपीवी में केविन ओवेंस को गोल्डबर्ग के खिलाफ आसानी से हार मिल गयी। इस हार ने पूरी तरह से ओवेंस के करियर को खराब कर दिया। इसके बाद उनके करियर में जरूर ही कुछ यादगार पल आए लेकिन वो फिर कभी वर्ल्ड चैंपियनशिप के लायक सुपरस्टार नहीं बन पाए। टाइटल हारने के बाद से ही वो मिड-कार्ड डिवीजन में सालों से काम कर रहे हैं।ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स और वो किन बॉलीवुड फिल्मों में अपने रोल से तहलका मचा सकते थे