WWE में अक्सर फैंस जो ऑन-स्क्रीन देखते हैं, बैकस्टेज कहानी पूरी अलग रहती है। बेली और साशा बैंक्स समेत ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स की दुश्मनी हर किसी को पता है लेकिन वो बैकस्टेज असल जीवन में सबसे अच्छे दोस्त है। इससे पता चलता है कि अच्छे दोस्त भी फैंस के सामने बड़े दुश्मन बन जाते हैं।इसके बावजूद कुछ ऐसे सुपरस्टार्स भी है जो कभी जताते नहीं कि वो अपने साथी सुपरस्टार्स को पसंद नहीं करते। कई WWE सुपरस्टार्स असल जीवन की दुश्मनी को उनके मैच के पहले या मैच के दौरान खत्म नहीं करते। इस वजह से कुछ मौकों पर देखा गया है कि लाइव ऑडियंस के सामने सुपरस्टार्स असली में भीड़ जाते हैं।Them: "The World has never been more divided"Me: pic.twitter.com/fjMXXmrPXY— 90s WWE (@90sWWE) November 6, 2020ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स और वो किन बॉलीवुड फिल्मों में अपने रोल से तहलका मचा सकते थेइस आर्टिकल में हम 5 मौकों के बारे में बात करेंगे जब सुपरस्टार्स के बीच मैच के दौरान असल जीवन में अनबन हुई।5- हल्क होगन और अल्टीमेट वॉरियर (WWE रेसलमेनिया 6)Who else thinks it’s super cool seeing Tito Santana with Hulk Hogan & Ultimate Warrior?! pic.twitter.com/kVcSBpeqpA— 80's Wrestling (@80sWrestling_) November 7, 2020हल्क होगन और द अल्टीमेट वॉरियर WWE इतिहास के सबसे बड़े स्टार्स रहे हैं। दोनों के बीच कई मौकों पर WWE की रिंग के बाहर मतभेद हुए हैं लेकिन रेसलमेनिया मेन इवेंट के दौरान भी उनकी बहस हुई थी। दरअसल, होगन ने इस फेमस मुकाबले के बारे में बात की थी।इस मुकाबले में वॉरियर को जीत मिली थी। खैर, स्टीव ऑस्टिन शो पर 2019 के दौरान हल्क ने बताया था कि वॉरियर मैच को जल्दी खत्म करना चाहते थे क्योंकि वो थक गए थे। होगन ने उन्हें मैच के दौरान शांत रहने के लिए कहा था लेकिन उन्होंने होगन को कहा कि अब हमें मैच खत्म कर देना चाहिए। होगन इससे खुश नहीं थे क्योंकि मैच सिर्फ उस समय 5-6 मिनट का ही हुआ था।होगन का मनना था कि फैंस मैच के लिए उत्साहित है और उन्हें एक अच्छा मैच देना चाहिए। खैर, होगन ने वॉरियर की बात नहीं मानी। साथ ही मैच 22 मिनट तक चला।ये भी पढ़ें:- 3 पूर्व विमेंस सुपरस्टार्स जो WWE में वापस आना चाहती हैं और 2 जो किसी हाल में वापसी नहीं करना चाहती