पिछले कुछ समय में विमेंस रेवोल्यूशन ने WWE को पूरी तरह बदल दिया है। साथ ही देखा गया है कि कई सारी विमेंस सुपरस्टार्स ने रिटायरमेंट से बाहर आकर रेसलिंग की है। NXT की चारों हॉर्सविमेन ने ट्रिश स्ट्रेट्स, लिटा, मिशेल मैककूल और मोली होली जैसी पूर्व सुपरस्टार्स को WWE की रिंग में वापस आने के लिए मजबूर किया है।WWE के पास इस समय अपने इतिहास का सबसे अच्छा विमेंस रोस्टर है और हमेशा ही कंपनी विमेंस स्टार्स को आगे आने में मदद करती हैं। इसके अलावा WWE में हर एक पूर्व स्टार के लिए वापसी के रास्ते खुले हुए हैं और ऐसा लगता है कि कई सारी सुपरस्टार्स अपनी वापसी के लिए तैयार है।Melina wanted all the SMOKE🔥 Ugh I wish she would’ve worn this attire more often on Tv😩🔥 #WeWantMelina @WWE pic.twitter.com/fxmo21kB2H— Ashley✨💫 |#WeWantMelina| (@MelinasQueendom) November 3, 2020ये भी पढ़ें:- 3 चौंकाने वाले सुपरस्टार्स जिन्होंने अबतक WWE में एक भी चैंपियनशिप नहीं जीती हैWWE में कई सारी पूर्व विमेंस स्टार्स है जिन्होंने साफ तौर पर बता दिया है कि वो WWE के बुलाने का इंतजार कर रही हैं। इसके अलावा कुछ ऐसी भी विमेंस स्टार्स है जिन्होंने अपनी वापसी के रास्तों को अब पूरी तरह से बंद कर दिया है। इसलिए हम तीन विमेंस स्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जो वापसी करना चाहती हैं वहीं 2 जिन्होंने रिटर्न से साफ इनकार कर दिया है।5- WWE में वापस आना चाहती हैं: ईवा मेरी.@itsBayleyWWE taught me so much about in ring performance, and always went above and beyond to show me the ropes. My matches with her were hands down my favorite! I would come back just to do a run with her! @wwe #AllRedEverything 😈 https://t.co/thQCxXp0of— Eva Marie (@natalieevamarie) July 13, 2019ईवा मेरी अंतिम बार WWE की रिंग में 2016 में दिखी थी। इसके बाद उन्हें WWE की वेलनेस पॉलिसी तोड़ने के लिए सस्पेंड कर दिया था और फिर उनकी कभी वापसी नहीं हुई। मेरी को बाद में रिलीज कर दिया गया और इसके बाद वो एक्टिंग और न्यूट्रिशन सहित अन्य जगहों पर सफलता हासिल कर चुकी हैं।मेरी तीन सालों से WWE में नजर नहीं आयी हैं और उन्होंने बताया है कि वो अपनी वापसी करना चाहती हैं। साथ ही वो अपनी वापसी के लिए अन्य चीज़ों को रोकने के लिए भी तैयार है। सितंबर में मेरी ने अपनी वापसी टीज़ की थी। खैर, उनका अबतक रिटर्न नहीं हुआ है।ये भी पढ़ें: - WWE Survivor Series में सबसे ज्यादा मैच लड़ने वाले 3 सुपरस्टार्स