सर्वाइवर सीरीज WWE का अगला पीपीवी रहने वाला है। हर साल WWE इसका आयोजन करता है और इसे कंपनी के 4 सबसे बड़े इवेंट्स में से एक माना जाता है। इस साल पीपीवी का आयोजन 22 नवंबर को होने वाला है। खैर, इस पीपीवी की मुख्य थीम ट्रेडिशनल सर्वाइवर सीरीज टैग टीम एलिमिनेशन मैच है।
हर साल कई ट्रेडिशनल एलिमिनेशन मैच देखने को मिलते हैं। पिछले कुछ सालों से Raw और SmackDown के बीच इस तरह के मुकाबले होते आ रहे हैं। WWE में ऐसे सुपरस्टार्स रहे हैं जिन्होंने इस पीपीवी में सबसे ज्यादा मुकाबले लड़े हैं। WWE का पहला सर्वाइवर सीरीज इवेंट 1987 में आयोजित किया गया था।
ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने लाइव टीवी पर अपने परिवार के सदस्य को थप्पड़ लगाया
इसके बाद से हर साल WWE अपने इस इवेंट का आयोजन कर रहा है। कुछ सुपरस्टार्स इस इवेंट में काफी बार हिस्सा ले चुके हैं। इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जिन्होंने सर्वाइवर सीरीज में सबसे ज्यादा मैच लड़े हैं।
3- WWE दिग्गज शॉन माइकल्स: 17 मैच
शॉन माइकल्स के लिए सर्वाइवर पीपीवी काफी ज्यादा खास रहा है। उन्होंने सर्वाइवर सीरीज में 17 मैच लड़े हैं और इसमें से वो 7 में जीत हासिल कर चुके हैं वहीं 10 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
ये भी पढ़ें:- जॉन सीना की पत्नी शे शारियटज़देह के बारे में 5 बातें जो शायद आपको पता नहीं होगी
माइकल्स को अपने करियर की सबसे यादगार जीत 2002 में मिली थी जब उन्होंने एलिमिनेशन चैंबर मैच में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती थी। इसके साथ ही वो 1997 के प्रसिद्ध मोंट्रियाल स्क्रू जॉब मैच का भी हिस्सा रहे थे।
इसके अलावा को कई एलिमिनेशन टैग टीम मैचों का हिस्सा बने थे। ब्रेट हार्ट और शॉन माइकल्स का 1992 का मैच आज भी फैंस को याद आता है। भले ही उन्होंने सर्वाइवर सीरीज में जीतने से ज्यादा मुकाबले हारे हैं लेकिन फिर भी उनके लिए ये पीपीवी काफी ज्यादा खास रहा है।
ये भी पढ़ें:- 3 ड्रीम मुकाबले जिनके लिए WWE सुपरस्टार्स ने साफ तौर पर इनकार कर दिया
2- WWE दिग्गज केन: 17 मैच
शॉन माइकल्स की तरह ही केन ने भी सर्वाइवर सीरीज में 17 मैच लड़े हैं लेकिन केन को ज्यादा मौकों पर जीत मिली हैं। दरअसल, उन्होंने इस इवेंट में 8 मुकाबले जीते हैं वहीं 7 में उनकी हार हुई है। इसके अलावा उनके दो मैच नो कांटेस्ट में खत्म हुए हैं।
उन्होंने इस इवेंट के कई सारे एलिमिनेशन टैग टीम मैच लड़े हैं वहीं सिंगल्स मैच में भी उन्हें कुछ बड़ी जीत मिली हैं। केन के लिए सर्वाइवर सीरीज पीपीवी हमेशा ही खास रहा है।
1- द अंडरटेकर: 18 मैच
अंडरटेकर का रेसलमेनिया और समरस्लैम में जरूर ही अच्छा रिकॉर्ड है लेकिन सर्वाइवर सीरीज भी उनके लिए खास रहा है। उन्होंने इसी इवेंट में अपना डेब्यू किया था और यहां से उनके सफल WWE करियर की शुरुआत हुई थी। टेकर ने अबतक इस इवेंट में 18 मैच लड़े हैं।
इसमें से उन्हें 13 मुकाबलों में जीत मिली हैं वहीं द डेडमैन सिर्फ 5 मुकाबले हारे हैं। वो सर्वाइवर सीरीज में ही अपनी पहली वर्ल्ड चैंपियनशिप जीते थे। इस साल अंडरटेकर पीपीवी में नजर आने वाले हैं।
ये भी पढ़ें:- 3 WWE स्टार्स जो अपने डेब्यू के बाद सीधा मेन इवेंटर बन गए