सर्वाइवर सीरीज WWE का अगला पीपीवी रहने वाला है। हर साल WWE इसका आयोजन करता है और इसे कंपनी के 4 सबसे बड़े इवेंट्स में से एक माना जाता है। इस साल पीपीवी का आयोजन 22 नवंबर को होने वाला है। खैर, इस पीपीवी की मुख्य थीम ट्रेडिशनल सर्वाइवर सीरीज टैग टीम एलिमिनेशन मैच है।हर साल कई ट्रेडिशनल एलिमिनेशन मैच देखने को मिलते हैं। पिछले कुछ सालों से Raw और SmackDown के बीच इस तरह के मुकाबले होते आ रहे हैं। WWE में ऐसे सुपरस्टार्स रहे हैं जिन्होंने इस पीपीवी में सबसे ज्यादा मुकाबले लड़े हैं। WWE का पहला सर्वाइवर सीरीज इवेंट 1987 में आयोजित किया गया था।11/09/1997Shawn Michaels is trying to beat Bret Hart with a Sharpshooter... pic.twitter.com/RQdsbH1C4l— JJ Williams (@JJWilliamsWON) November 1, 2020ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने लाइव टीवी पर अपने परिवार के सदस्य को थप्पड़ लगाया इसके बाद से हर साल WWE अपने इस इवेंट का आयोजन कर रहा है। कुछ सुपरस्टार्स इस इवेंट में काफी बार हिस्सा ले चुके हैं। इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जिन्होंने सर्वाइवर सीरीज में सबसे ज्यादा मैच लड़े हैं।3- WWE दिग्गज शॉन माइकल्स: 17 मैचIt was Team @ShawnMichaels vs. Team @JCLayfield in this classic #SurvivorSeries showdown.WATCH HERE: https://t.co/wzDNa9q31m pic.twitter.com/BMkRa0DL8V— WWE (@WWE) October 30, 2020शॉन माइकल्स के लिए सर्वाइवर पीपीवी काफी ज्यादा खास रहा है। उन्होंने सर्वाइवर सीरीज में 17 मैच लड़े हैं और इसमें से वो 7 में जीत हासिल कर चुके हैं वहीं 10 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। ये भी पढ़ें:- जॉन सीना की पत्नी शे शारियटज़देह के बारे में 5 बातें जो शायद आपको पता नहीं होगीमाइकल्स को अपने करियर की सबसे यादगार जीत 2002 में मिली थी जब उन्होंने एलिमिनेशन चैंबर मैच में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती थी। इसके साथ ही वो 1997 के प्रसिद्ध मोंट्रियाल स्क्रू जॉब मैच का भी हिस्सा रहे थे। इसके अलावा को कई एलिमिनेशन टैग टीम मैचों का हिस्सा बने थे। ब्रेट हार्ट और शॉन माइकल्स का 1992 का मैच आज भी फैंस को याद आता है। भले ही उन्होंने सर्वाइवर सीरीज में जीतने से ज्यादा मुकाबले हारे हैं लेकिन फिर भी उनके लिए ये पीपीवी काफी ज्यादा खास रहा है।ये भी पढ़ें:- 3 ड्रीम मुकाबले जिनके लिए WWE सुपरस्टार्स ने साफ तौर पर इनकार कर दिया