WWE में हमेशा ही स्टोरीलाइन पर काफी ज्यादा ध्यान दिया जाता है। अगर कोई भी स्टोरीलाइन अच्छी होती है तो मुकाबले अपने-आप शानदार बन जाते हैं। साथ ही सुपरस्टार्स को भी इससे बड़ा फायदा होता है। WWE हमेशा ही हर एक स्टोरीलाइन को अनोखा और पहले से अलग बनाने की कोशिश करता है।
WWE में कई मौके आए हैं जब WWE सुपरस्टार्स असल में अपने परिवार के खिलाफ स्टोरीलाइन में नजर आए हैं। ऐसा अमूमन कम होता है लेकिन परिवार की निजी स्टोरीलाइन को लाने से फैंस का उत्साह बढ़ जाता है। साथ ही इससे WWE को काफी बड़ा फायदा होता है। WWE में परिवार के सदस्यों को कई मौकों पर एक-दूसरे के खिलाफ उतारा जा चुका है।
ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने साथी रेसलर्स के साथ काम करने से इनकार कर दिया
इससे WWE को फायदा हुआ है। साथ ही स्टोरीलाइन से सुपरस्टार्स को आपस में भी फायदा हुआ है। WWE में कई मौके आए हैं जब स्टोरीलाइन के दौरान रेसलर्स ने अपने परिवार के सदस्य पर थप्पड़ लगा दिया। इसलिए हम 5 मौकों के बारे में बात करेंगे जब WWE सुपरस्टार्स ने लाइव टेलीविजन पर अपने परिवार के सदस्य पर थप्पड़ लगाकर सबको चौका दिया।
5- जब बैला ट्विन्स WWE में आमने-सामने आयी
2014 के दौरान दो जुड़वाँ बहनें एक-दूसरे की बड़ी दुश्मन बन गयी थीं। दरअसल, समरस्लैम में निकी बैला ने अपनी बहन ब्री बैला को धोखा दे दिया था। इसके बाद दोनों सुपरस्टार्स के बीच स्टोरीलाइन भी चली थी। दुश्मनी काफी ज्यादा रोचक थी क्योंकि पहली बार दोनों सुपरस्टार्स के बीच अनबन हुई थी।
हैल इन ए सैल 2014 में दोनों बहनों के बीच सिंगल्स मैच हुआ। इस दौरान निकी ने ब्री को हरा दिया था। खैर, दोनों के बीच चली लंबी स्टोरीलाइन के दौरान एक समय आया था जब निकी ने अपनी बहन पर गुस्से में आकर थप्पड़ लगा दिया। इसी स्टोरीलाइन के दौरान बाद में ब्री ने भी निकी पर चाटा लगाकर अपना बदला ले लिया था। खैर, बाद में दोनों ही सुपरस्टार्स वापस साथ आ गयीं।
ये भी पढ़ें:- जॉन सीना की पत्नी शे शारियटज़देह के बारे में 5 बातें जो शायद आपको पता नहीं होगी