WWE सुपरस्टार्स हमेशा ही प्रोफेशनल रहने की कोशिश करते हैं लेकिन कुछ रेसलर्स कभी-कभी अन्य स्टार्स के साथ काम करने से इनकार कर देते हैं। ये बड़ा निर्णय लेने के काफी सारे कारण होते हैं लेकिन ज्यादातर मौकों पर सुपरस्टार्स के आपस में रिश्ते अच्छे नहीं रहते।पिछले कुछ सालों में ऐसा होने की संख्या काफी ज्यादा बढ़ गयी है क्योकि सोशल मीडिया ने हर एक WWE सुपरस्टार के लिए अपनी बात रखने का मौका खोल दिया। ऐसे में कई मौकों पर अन्य रेसलर्स की बातों से सुपरस्टार को बुरा लग जाता है।Brock Lesnar vs Matt Riddle inside the cage would be a must see match pic.twitter.com/8x83CYEnCq— Alastair McKenzie🏴󠁧󠁢󠁳󠁣󠁴󠁿 (@mckenzieas93V2) May 28, 2020ये भी पढ़ें:- 5 सुपरस्टार्स जिन्हें WWE अथॉरिटी से पंगा लेना बहुत ज्यादा महंगा पड़ा था कुछ ऐसे भी रेसलर्स रहे हैं जिन्हें किसी एक सुपरस्टार के साथ काम करने पसंद नहीं था लेकिन प्रोफेशनल रहने के लिए सुपरस्टार्स को मजबूरन साथ काम करना पड़ा। इसलिए हम 5 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिन्होंने साथी WWE सुपरस्टार्स के साथ काम करने से इनकार कर दिया।5- पूर्व WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर ने मैट रिडल के साथ काम करने से इनकार कर दियाब्रॉक लैसनर WWE के काफी बड़े सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं। इस दौरान कई सुपरस्टार्स सामने आए हैं जिन्होंने द बीस्ट के साथ काम करने की इच्छा जताई है। UFC में काम करने की वजह से मैट रिडल को हमेशा ही ब्रॉक लैसनर का बड़ा विरोधी माना गया है। हर कोई उनके बीच मैच देखना चाहता है।मैट रिडल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि लैसनर एक मौके पर उनके पास आए थे और उनसे कहा था कि वो कभी भी रिडल के साथ काम नहीं करेंगे। इसपर रिडल ने ब्रॉक को कहा कि जो लैसनर चाहते हैं वही होगा। साथ ही द बीस्ट ने रिडल से सोशल मीडिया पर बार-बार उनका नाम लेने से भी मना किया था। सिर्फ ब्रॉक लैसनर ही नहीं बल्कि कुछ अन्य WWE सुपरस्टार्स भी रिडल के साथ काम करने से इनकार कर चुके हैं।ये भी पढ़ें:- जॉन सीना की पत्नी शे शारियटज़देह के बारे में 5 बातें जो शायद आपको पता नहीं होगी