WWE में कई सारे बड़े सुपरस्टार्स काम करते हैं। इस वजह से समय-समय पर फैंस को टॉप सुपरस्टार्स आपस में भिड़ते हुए नजर आ जाते हैं। अगर कुछ ऐसे सुपरस्टार्स होते हैं, जिन्हें फैंस आपस में मैच लड़ते हुए देखना चाहते हैं, तो उसे ड्रीम मैच कहते हैं।WWE में कई सारे ड्रीम मुकाबले देखने को मिल चुके हैं। कंपनी अक्सर बड़े-बड़े पीपीवी में सुपरस्टार्स के बीच ड्रीम मैच बुक करते हैं। इसके चलते पीपीवी और WWE को बड़ा फायदा होता है। पिछले कुछ सालों में एजे स्टाइल्स vs ब्रॉक लैसनर, एजे स्टाइल्स vs जॉन सीना, द अंडरटेकर vs गोल्डबर्ग समेत कई सारे ड्रीम मैच देखने को मिल गए हैं।Shawn Michaels Comments On AJ Styles, And If That Dream Match Could Actually Happen https://t.co/4FQzhXCGQG pic.twitter.com/pBhEUeluaM— Sean Ross Sapp of Fightful.com (@SeanRossSapp) December 14, 2016ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने लाइव टीवी पर अपने परिवार के सदस्य को थप्पड़ लगायाइसके बावजूद अभी भी कई सारे धमाकेदार मुकाबले बाकी है। इन सबके अलावा कुछ ऐसे भी ड्रीम मैच है, जिन्हें फैंस देखना चाहते थे लेकिन सुपरस्टार्स ने इससे इनकार कर दिया। इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 सुपरस्टार्स के बारे में जिन्होंने साफ तौर पर ड्रीम मैच लड़ने से मना कर दिया।3- WWE दिग्गज शॉन माइकल्स ने एजे स्टाइल्स के साथ मैच लड़ने से किया था इनकारShawn Michaels on AJ Styles WrestleMania match: ‘I wish I was 10 to 15 years younger’ https://t.co/h6UtMPpkPU pic.twitter.com/76vY1ygW64— Cageside Seats (@cagesideseats) January 18, 2018माइकल्स को WWE इतिहास का सबसे बड़ा सुपरस्टार कहा जा सकता है। इसके साथ ही एजे स्टाइल्स से उनकी हमेशा ही तुलना होती है। दोनों रिंग के अंदर जबरदस्त काम करते थे लेकिन कभी भी उनके बीच मैच नहीं हुआ। शॉन माइकल्स के करियर के मुख्य समय एजे स्टाइल्स TNA में थे वहीं जब स्टाइल्स WWE में आए तो माइकल्स को रिटायर हुए काफी समय हो गया था।2017 में WWE और एजे स्टाइल्स दोनों ने शॉन माइकल्स से रिटायरमेंट से बाहर आकर मैच लड़ने के लिए कहा था। दोनों ही मौकों पर उन्होंने प्रस्ताव को ठुकराया। शॉन माइकल्स उस समय अपने रिटायरमेंट को जारी रखना चाहते थे और इस वजह से मुकाबला संभव नहीं हुआ। खैर, थोड़े समय बाद शॉन अपने दोस्त ट्रिपल एच के साथ टैग टीम मैच में नजर आए थे।ये भी पढ़ें:- 5 मौके जब रोमन रेंस ने सभी को चौंकाते हुए अजीब तरीके से स्पीयर दिया