WWE में कई सारे बड़े सुपरस्टार्स काम करते हैं। इस वजह से समय-समय पर फैंस को टॉप सुपरस्टार्स आपस में भिड़ते हुए नजर आ जाते हैं। अगर कुछ ऐसे सुपरस्टार्स होते हैं, जिन्हें फैंस आपस में मैच लड़ते हुए देखना चाहते हैं, तो उसे ड्रीम मैच कहते हैं।
WWE में कई सारे ड्रीम मुकाबले देखने को मिल चुके हैं। कंपनी अक्सर बड़े-बड़े पीपीवी में सुपरस्टार्स के बीच ड्रीम मैच बुक करते हैं। इसके चलते पीपीवी और WWE को बड़ा फायदा होता है। पिछले कुछ सालों में एजे स्टाइल्स vs ब्रॉक लैसनर, एजे स्टाइल्स vs जॉन सीना, द अंडरटेकर vs गोल्डबर्ग समेत कई सारे ड्रीम मैच देखने को मिल गए हैं।
ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने लाइव टीवी पर अपने परिवार के सदस्य को थप्पड़ लगाया
इसके बावजूद अभी भी कई सारे धमाकेदार मुकाबले बाकी है। इन सबके अलावा कुछ ऐसे भी ड्रीम मैच है, जिन्हें फैंस देखना चाहते थे लेकिन सुपरस्टार्स ने इससे इनकार कर दिया। इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 सुपरस्टार्स के बारे में जिन्होंने साफ तौर पर ड्रीम मैच लड़ने से मना कर दिया।
3- WWE दिग्गज शॉन माइकल्स ने एजे स्टाइल्स के साथ मैच लड़ने से किया था इनकार
माइकल्स को WWE इतिहास का सबसे बड़ा सुपरस्टार कहा जा सकता है। इसके साथ ही एजे स्टाइल्स से उनकी हमेशा ही तुलना होती है। दोनों रिंग के अंदर जबरदस्त काम करते थे लेकिन कभी भी उनके बीच मैच नहीं हुआ। शॉन माइकल्स के करियर के मुख्य समय एजे स्टाइल्स TNA में थे वहीं जब स्टाइल्स WWE में आए तो माइकल्स को रिटायर हुए काफी समय हो गया था।
2017 में WWE और एजे स्टाइल्स दोनों ने शॉन माइकल्स से रिटायरमेंट से बाहर आकर मैच लड़ने के लिए कहा था। दोनों ही मौकों पर उन्होंने प्रस्ताव को ठुकराया। शॉन माइकल्स उस समय अपने रिटायरमेंट को जारी रखना चाहते थे और इस वजह से मुकाबला संभव नहीं हुआ। खैर, थोड़े समय बाद शॉन अपने दोस्त ट्रिपल एच के साथ टैग टीम मैच में नजर आए थे।
ये भी पढ़ें:- 5 मौके जब रोमन रेंस ने सभी को चौंकाते हुए अजीब तरीके से स्पीयर दिया
2- द स्टिंग ने अंडरटेकर के साथ मैच लड़ने के मौके को गंवाया
90 के दशक से फैंस द स्टिंग और अंडरटेकर को रिंग के अंदर एक बार काम करते देखना चाहते हैं लेकिन मैच संभव नहीं हो पा रहा है। WCW के बंद होने के बाद स्टिंग ने WWE में आने के बजाय TNA में कदम रखा।
2011 में दोनों के बीच रेसलमेनिया 27 में मैच प्लान किया गया था। स्टिंग को यहां बड़ा ऑफर और अंडरटेकर के साथ मैच दिया जा रहा था। स्टिंग ने WWE में पूर्व WCW रेसलर्स के साथ हुए खराब बर्ताव की वजह से साइन नहीं किया। साथ ही मैच का ऑफर ठुकरा दिया। इसके बाद टेकर और ट्रिपल एच के बीच रेसलमेनिया में मैच हुआ।
ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें भारत में काफी पसंद किया जाता है
1- द रॉक कभी भी शॉन माइकल्स के साथ काम नहीं करना चाहते थे
द रॉक और शॉन माइकल्स को WWE के एटीट्यूड एरा के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक माना जा सकता है। गौर करने वाली बात ये है कि दोनों कभी भी एक स्टोरीलाइन में नहीं आए। दरअसल, रॉक और शॉन माइकल्स के बीच WWE में आने से पहले अनबन थी।
इसके साथ ही जब द रॉक को WWE में सफलता मिलने लगी थी तो माइकल्स ने उनके पुश को रोकने की कोशिश भी की थी। इससे पता चलता है कि दोनों एक-दूसरे को पसंद नहीं करते थे। 2002 में माइकल्स ने वापसी की थी और यहां पर रॉक के साथ उनके मैच की बात हुई थी। द रॉक ने इस ड्रीम मैच के लिए साफ तौर पर मना कर दिया था।
ये भी पढ़ें:- WWE के 3 धमाकेदार मुकाबले जिनका मजा क्राउड ने खराब कर दिया