WWE इतिहास में कई ऐसे सुपरस्टार्स हुए हैं जिन्होंने अपने कंपनी में अपने पहले साल के अंदर ही काफी सफलता पाई थी। आपको बता दें, ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar), कर्ट एंगल (Kurt Angle) और शेमस (Sheamus) WWE में पहले साल के अंदर ही WWE चैंपियनशिप जीतने में कामयाब रहे थे। हालांकि, अकसर WWE अपने नए सुपरस्टार्स के लिए छोटे प्लान बनाती है और हर नए सुपरस्टार को शुरूआत से ब्रॉक लैसनर, कर्ट एंगल जैसा पुश नहीं दिया जाता है।
ये भी पढ़ें: 5 कारणों से ड्रू मैकइंटायर को Elimination Chamber मैच जीतकर WWE चैंपियनशिप रिटेन करना चाहिए
हालांकि, इसका यह मतलब बिलकुल भी नहीं है कि नए सुपरस्टार्स को कंपनी में बिलकुल भी मौके नहीं दिए जाते हैं। आपको बता दें, कुछ सुपरस्टार्स ऐसे भी हैं जो WWE का हिस्सा तो बने लेकिन एक साल के भीतर उन्होंने कंपनी को अलविदा कह दिया। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो डेब्यू के बाद ज्यादा समय तक कंपनी में नहीं टिक पाए।
5- WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के कजिन मनू
WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के कजिन मनू सितंबर 2008 में पहली बार WWE टेलीविजन पर नजर आए थे। आपको बता दें, मनू उस वक्त लैगेसी नाम के फैक्शन का हिस्सा हुआ करते थे और रैंडी ऑर्टन इस फैक्शन के लीडर हुआ करते थे। मनू ने डेब्यू के बाद ही कंपनी में अपनी छाप छोड़ी और उन्होंने सीएम पंक के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में रैंडी ऑर्टन को जीतने में मदद की थी।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनके साथ ऐज आने वाले समय में फ्यूड कर सकते हैं
हालांकि, मनू कंपनी में ज्यादा समय तक टिक नहीं पाए और डेब्यू के 6 महीने के अंदर ही उन्हें कंपनी से रिलीज कर दिया गया था। इसके बाद एक WWE मैगजीन को दिए इंटरव्यू में रैंडी ऑर्टन ने खुलासा किया था कि मनू को खराब एटीट्यूड की वजह से कंपनी में सफलता नहीं मिल पाई थी और इस वजह से ही उन्हें कंपनी से रिलीज कर दिया गया था।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।