#4 क्रिस जैरिको का लायन टेमर
2015 के इस टॉक इज जैरिको पोडकास्ट में पूर्व डब्लू डब्लू ई (WWE) रेसलर ने बताया कि कैसे उनकी मूव का नाम वाल्स ऑफ जैरिको पड़ा।
उस समय केन शैमरॉक लायंस डेन का हिस्सा थे और मेरे मूव का नाम भी लायन टेमर था। विंस ने कहा हमें इतने सारे लायन नहीं चाहिए। इसके बाद मेरी मूव का नाम बदल दिया गया।
ये भी पढ़ें: 6 दूसरी पीढ़ी के रेसलर्स जो अपने पिता जैसा नाम करने में सफल नहीं रहे
#3 ओलंपिक स्लैम को अब एंगल स्लैम कहा जाता है
6 मार्च 2004 को प्रसारित हुए WWE कॉन्फिडेंशियल के दौरान कर्ट ने बताया कि उन्हें इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने 2001 में ही अपनी मूव में ओलंपिक नाम ना इस्तेमाल करने को कहा था। इसके बाद उन्होंने इस नाम का इस्तेमाल बंद कर दिया।
Published 12 Apr 2020, 10:10 IST