#2 ब्लैकआउट को अब कर्ब स्टॉम्प कहते हैं
सैथ रॉलिंस ने जब NXT में डेब्यू किया उस समय वो एक फिनिशिंग मूव का इस्तेमाल करते थे जिसे ब्लैकआउट कहा जाता था। अब आठ साल बाद उस मूव को कर्ब स्टॉम्प कहा जाता है और इन दोनों ही मूव्स या एक ही मूव को सैथ ही हिट करते हैं।
ये भी पढ़ें: 5 बड़ी चैंपियनशिप जो इस समय स्कॉटलैंड के रेसलर्स के पास है
#1 एटीट्यूड एडजस्टमेंट को पहले एफ्यू कहा जाता था
आज हम जिस मूव को एटीट्यूड एडजस्टमेंट के नाम से जानते हैं वो एक समय में एफ्यू के नाम से जानी जाती थी। ये ब्रॉक लैसनर के एफ-5 का मखौल बनाने के लिए सही था और उस दौर के प्रोमो के हिसाब से एकदम सटीक।
Edited by Ankit