WWE Raw में एलेक्सा ब्लिस ने हाल ही में द फीन्ड के साथ आने के कारण अपने कैरेक्टर में बदलाव किया था। हालांकि, उन्हें अपने कैरेक्टर में बदलाव करने की जरूरत नही थी लेकिन उन्होंने इसी के साथ यह बात साबित कर दी कि वह किसी भी रोल को बखूबी निभा सकती है। चैड गेबल ने भी हाल ही में अपने े कैरेक्टर में बदलाव करते हुए खुद को एक ज्यादा गंभीर किरदार में ढाल लिया है।
ये भी पढ़ें: 5 धमाकेदार चीजें जो WWE SmackDown में इस हफ्ते देखने को मिल सकती है
पिछले साल बेली को भी हील टर्न लेने के कारण काफी फायदा हुआ था और इस कारण ही वह लंबे वक्त स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बनी रही। WWE इतिहास में ऐसे कई सुपरस्टार्स हुए हैं जिन्हें अपने कैरेक्टर में बदलाव करने के कारण काफी फायदा हुआ था और वर्तमान समय में भी कंपनी को कुछ सुपरस्टार्स को कैरेक्टर में बदलाव करने की सख्त जरूरत है।
इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे ही सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें हर हाल में अपने कैरेक्टर में बदलाव करने की सख्त जरूरत है।
5- अपोलो क्रूज को WWE में कैरेक्टर में बदलाव की सख्त जरूरत है
अपोलो क्रूज एक टैलेंटेड WWE सुपरस्टार हैं जिनकी इन-रिंग स्किल काफी शानदार है, हालांकि, उन्हें अपने कैरेक्टर में काफी सुधार करने की जरूरत है। अपोलो अपने WWE करियर में ज्यादातर समय एक बेबीफेस के रूप में दिखाई दिए हैं और ऐसा लग रहा है कि यही कारण है कि उन्हें कंपनी में इतनी ज्यादा सफलता नही मिल पाई।
ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिनके खिलाफ WWE में वापसी के बाद सैथ रॉलिंस लड़ सकते हैं
हालांकि, अपोलो इस साल यूएस चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे लेकिन उनके इस चैंपियनशिप रन के दौरान कुछ ज्यादा मजेदार चीज देखने को नही मिली थी। हालांकि, अगर क्रूज चैंपियन रहते हुए हील स्टेबल द हर्ट बिजनेस को ज्वाइन कर लेते तो शायद आज परिणाम कुछ और ही होता। अपोलो क्रूज को इस वक्त कैरेक्टर में बदलाव की सख्त जरूरत है इसलिए जल्द ही उन्हें हील टर्न करा देना चाहिए।