WWE का नाम इस समय सबसे ऊंचा है। बच्चों से लेकर बूढ़ो तक हर किसी की जुबान पर ये नाम रहता है। और इससे ज्यादा फेमस रैसलर है, जो फैंस को इंटरटेन करते है। रैसलर्स हमेशा टैलेंटेड एथलीटों में गिने जाते है। आज हम आपको उन रैसलरों के बारे में बताएंगे जिन्होंने सिर्फ रैसलिंग में ही नहीं बल्कि दूसरे अन्य खेलों में भी सफलता हासिल की है।
#द रॉक
द रॉक रैसलिंग करियर बनाने से पहले रग्बी खेलने के लिए जाने जाते थे। वो अपनी टीम के डिफेंडर हुआ करते थे। वो सिर्फ रग्बी ही नहीं बल्कि फुटबॉल भी काफी अच्छा खेलते थे। कॉलेज के दिनों में वो अपनी फुटबाल टीम के कप्तान हुआ करते थे। साल 1995 में रैसलिंग में डेब्यू करने से पहले वे फुटबॉल करियर के लिए पहचाने जाते थे।
#बॉबी लैश्ले
लैश्ले को लोग ज्यादातर WWE करियर के लिए जानते हैं लेकिन उनके पास कई अन्य स्पोर्ट्स खेलने का भी अनुभव है। साल 1997 और 1998 में लगातार दो साल तक नेशनल अमैच्युर रैसलिंग चैंपियनशिप जीती। लैश्ले यहीं पर नहीं रुके और उन्होंने UFC में भी अपने हाथ अजमाए और वहां भी अपने टैलेंट को दिखाते हुए काफी नाम कमाया।
#ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर को कौन नहीं जानता है।लैसनर ने अपने जीवन में बहुत सारे स्पोर्ट्स में हिस्सा लिया है और उनमें जीते भी है। प्रो-रैसलिंग से उन्होंने हाथ अजमाएं और वह अपनी फाइटिंग स्किल्स से सबका दिल जीत लिया.
लैसनर एक प्रोफेशनल फुटबॉल खिलाड़ी भी हैं।UFC में भी लैसनर ने अपना दमदार करियर बनाया हैं।
#गोल्डबर्ग
गोल्डबर्ग कॉलेज के दिनों से ही फुटबॉल खेला करते थे। वो सिर्फ फुटबॉल खेलते ही नहीं खेलते दिखे बल्कि उन्होंने UFC के लिए कमेंट्री भी की है। और WWE में तो उन्होंने काफी नाम कमाया है।गोल्डबर्ग के करियर के बारे में सब जानते हैं कि वो रेसलिंग की दुनिया में बड़े नाम हैं और आगे भी रहेंगे।
#स्टोन कोल्ड
स्टोन कोल्ड एक ऐसा नाम हैं जिन्होंने कई अन्य स्पोर्ट्स में अपने हाथ अजमाएं और उनमें जीत हासिल की।शुरुआत करते हैं फुटबॉल से। स्टोन कोल्ड जब अपने स्कूल में थे तब उन्होंने कई चैंपियनशिप जीती थी। वो एक प्रोफेशनल बेसबॉलर भी रह चुके हैं।लेकिन उनका फुटबॉल करियर काफी अच्छा रहा। साल 1986 में उन्होंने ग्रीन मीन टीम की तरफ से खेलते हुए अपनी टीम को टूर्नामेंट जिताया था।