5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें गंभीर चोट के कारण अपनी चैंपियनशिप छोड़नी पड़ी 

Enter caption

#1.टॉमैसो सिएम्पा

Ad
Ciampa had to part ways with his beloved Goldie due to an unfortunate neck injury

इस दशक में इंडस्ट्री के सबसे बेस्ट हील में से एक, द ब्लैकहार्ट ने बताया है कि सोशल मीडिया के ज़माने में एक बुरा आदमी होना क्या होता है। इस दिन और उम्र में भी केफैब को जीवित रखने के लिए उन्हें ट्विटर पर काफी ट्रोल किया गया। टॉमैसो सिएम्पा के एक साधारण रैसलर से लेकर NXT चैंपियन और उसके बाद येलो ब्रांड के सबसे मूल्यवान प्लेयर बनने तक की यात्रा काफी शानदार रही है।

Ad

लेग इंजरी के कारण NXT से एक साल दूर रहने वाले टॉमैसो सिएम्पा ने दोस्त से दुश्मन बने जॉनी गार्गानो के साथ फ्यूड करके उनकी जिंदगी बना दी और पिछले कुछ सालो में यह WWE के सबसे अच्छे फ्यूड्स में से एक है। जॉनी गार्गानो के साथ हुए उनके मैच को WWE इतिहास के सबसे अच्छे मैचों में से एक गिना जायेगा।

एलिस्टर ब्लैक और वेल्वेटीन ड्रीम के खिलाफ अपना टाइटल सफलतापूर्वक डिफेंड करने के बाद वह एक बार फिर गार्गानो के साथ फ्यूड में आने वाले थे। पर दुर्भाग्यवश टॉमैसो सिएम्पा को गर्दन में चोट लग गयी और इसे ठीक कराने के लिए उन्हें सर्जरी करानी ही पड़ेगी। इसका मतलब उन्हें अपना टाइटल छोड़कर काफी लंबे समय तक NXT से दूर रहना पड़ेगा।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications