सैथ रॉलिंस
कुछ साल पहले सैथ रॉलिंस, जॉन सीना के खिलाफ फ्यूड में शामिल रहे। एक मैच के दौरान रॉलिंस की किक गलत जगह पर लैंड हुई, जिसके कारण जॉन की नाक भी टूट गई थी।
ब्रेट हार्ट ने इस घटना के बारे में कहा, "रॉलिंस खतरनाक तरीके से किक लगाते हैं। इस तरह से किसी की मौत भी हो सकती है और जॉन सीना भी इस बात के गवाह हैं।"