#4. ट्रिपल एच ने कई पूर्व WWE सुपरस्टार्स पर अनप्रोफेशनल होने का आरोप लगाया
ट्रिपल एच लगभग तीन दशकों से WWE रोस्टर का हिस्सा रहे हैं और साथ ही वह किसी न किसी विवाद में भी फंसते रहे हैं। हाल के वर्षों में, कई WWE सुपरस्टार्स ने कंपनी से अपनी रिलीज़ का अनुरोध करने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया है। इस सूची में ल्यूक हार्पर, टाय डिलिंजर, सिन कारा और माइक कनेलिस जैसे नाम शामिल हैं।
ट्रिपल एच ने 2019 में एक मीडिया कॉन्फ्रेंस में सोशल मीडिया पर इस प्रकार से रिलीज़ का अनुरोध करने वाले सुपरस्टार्स को अनप्रोफेशनल बताया।
अगर आपको कोई समस्या है, तो हमसे बात करें। इसे सोशल मीडिया में डालना कोई हल नहीं है। अगर मुझे किसी टैलेंट से कोई शिकायत है तो मैं ट्विटर पर जाकर उनसे शिकायत नहीं करता, मैं उनसे बात करता हूं। इस तरह का व्यवहार अनप्रोफेशनल है।
#3. पॉल हेमन ने साथी WWE स्टार केविन ओवेंस पर अनप्रोफेशनल होने का आरोप लगाया
पॉल हेमन फिलहाल SmackDown में रोमन रेंस के साथ काम कर रहे हैं। दिसंबर 2020 में केविन ओवेंस के साथ झगड़ते हुए हेमन और रेंस ने कायला ब्रेक्सटन को फटकार लगाई। यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस से कई सवाल पूछने के लिए बैकस्टेज इंटरव्यूवर को फटकार लगाने के बाद, पॉल हेमन को अपने इस व्यवहार के लिए माफी मांगनी पड़ी।
कुछ घंटों बाद WWE के टॉकिंग स्मैक में को-होस्ट के रूप में काम करते हुए, हेमन ने अपने कार्यों के लिए माफ़ी मांगी और इन सब के लिए केविन ओवेंस को जिम्मेदार ठहराया।
केविन ओवंस उस स्थिति के लिए जिम्मेदार थे। यह बिल्कुल अनप्रोफेशनल था।