4- पूर्व WWE सुपरस्टार रॉब वैन डैम
पूर्व WWE सुपरस्टार रॉब वैन डैम ने साल 2001 में WWE ज्वाइन की थी और साल 2007 में कंपनी छोड़ने से पहले वह टैग टीम चैंपियनशिप, इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप, मनी इन द बैंक और WWE चैंपियनशिप अपने नाम कर चुके थे, हालांकि, इस दौरान उन्हें काफी बिजी शेड्यूल से गुजरना पड़ रहा था।
साल 2019 में ComicBook को दिए इंटरव्यू में रॉब ने WWE छोड़ने का कारण बिजी और थका देने वाले शेड्यूल को बताया। इसके आलावा रॉब अपने ब्लॉग पर खुलासा कर चुके हैं कि साल 2010 में वह TNA ज्वाइन करके कितने खुश थे और ऐसा इसलिए था क्योंकि उनका TNA शेड्यूल WWE जितना व्यस्त नहीं था।
3- पूर्व WWE चैंपियन जॉन मोक्स्ली
WWE में डीन एम्ब्रोज के नाम से जाने वाले AEW सुपरस्टार जॉन मोक्स्ली वर्तमान समय में दुनिया के सबसे बेहतरीन रेसलर्स में से एक हैं। WWE में भी शील्ड मेंबर के रूप में उनका करियर काफी यादगार रहा था और वह इस कंपनी में ग्रैंडस्लैम चैंपियन भी बनने में कामयाब रहे थे।
हालांकि, उन्होंने साल 2019 में WWE छोड़ने का फैसला किया था और क्रिस वैन एलियट को दिए इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया था कि सही तरह बुकिंग न मिलने की वजह से उन्होंने WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट आगे न बढ़ाने का फैसला किया था। इसके बाद मोक्स्ली की वाइफ रैने यंग ने भी एक इंटरव्यू में बताया था कि मोक्स्ली AEW ज्वाइन करके काफी खुश हैं।