2- WWE ग्रैंडस्लैम चैंपियन क्रिस जैरिको
क्रिस जैरिको ने AEW का हिस्सा बनने के बाद से ही WWE के बारे में खुलकर बात की है। हालांकि, जैरिको ने रेसलिंग करते हुए WWE में ज्यादा समय बिताया था लेकिन जैरिको WWE से ज्यादा AEW का हिस्सा बनकर खुश हैं और ऐसा इसलिए है क्योंकि AEW में जैरिको को ज्यादा क्रिएटिव फ्रीडम मौजूद है।
जैरिको के पास AEW में अपने कैरेक्टर पर ज्यादा कंट्रोल है और वह इस रेसलिंग कंपनी में खुद का फैक्शन भी तैयार कर चुके हैं। आपको बता दें, जैरिको ने अपने पोडकास्ट टॉक इज जैरिको पर बात करते हुए खुलासा किया था कि वह AEW का हिस्सा बनकर खुश हैं और उनका WWE में लौटने का कोई प्लान नहीं है।
1- WWE हॉल ऑफ फेमर कर्ट एंगल
कर्ट एंगल को WWE इतिहास के सबसे महानतम सुपरस्टार्स में से एक माना जाता है और WWE का हिस्सा बनने से पहले वह 1996 ओलम्पिक में गोल्ड मेडल भी जीत चुके हैं। एंगल साल 2005 में WWE छोड़ने के बाद TNA में चले गए थे और इस कंपनी में उनका यह रन काफी यादगार रहा था।
एंगल ने WWE छोड़ने के बाद खुलासा किया कि वह रेसलिंग के अलावा भी दूसरे क्षेत्रों में हाथ आजमाना चाहते थे, हालांकि, WWE के बिजी शेड्यूल की वजह से वह इस कंपनी में रहते हुए वह दूसरे काम नहीं कर सकते थे। यही कारण है कि उन्होंने TNA ज्वाइन किया और इस रेसलिंग कंपनी के कम व्यस्त शेड्यूल की वजह से वह दूसरी जगह भी अपना ध्यान लगा सकते थे।