2- चायना
जिम रॉस ने उसी पोडकास्ट में बताया कि सेबल की तरह ही चायना के साथ भी वही स्थिति बनी। चायन WWE की मुख्य स्टोरीलाइन का हिस्सा थी। साथ ही उन्हें काफी ज्यादा प्रसिद्धि मिल रही थी।
उन्होंने जिम रॉस को कहा था कि वो अन्य बड़े स्टार्स की तरह ज्यादा कमाई करना चाहती है। रॉस को लगा कि कुछ सालों तक वो इतने पैसे नहीं कमा पाएगी और इस वजह से चायना की मांग भी पूरी नहीं हुई।
1- द अंडरटेकर
इस सूची में सारे सुपरस्टार्स की कमाई बढ़ाने से WWE ने इनकार किया लेकिन द अंडरटेकर को WCW की मैनेजमेंट ने ज्यादा पैसे देने से मना कर दिया। जून 2020 में स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड को टेकर ने बताया था कि 1990 के दौरान उन्होंने WCW मैनेजमेंट से वेतन बढ़ाने के लिए कहा था।
इसके बाद उन्होंने WWE में कदम रखा और यहां उन्हें सफलता मिली। इसके बाद उन्हें शायद ही कभी पैसों के मामले में दिक्क्त आयी होगी।
ये भी पढ़ें:- 3 चीज़ें जो बताती है कि WWE स्टार रोमन रेंस ही रेट्रीब्यूशन के लीडर है