प्रोफेशनल रेसलिंग एक कला होती है लेकिन ऐसे कई सारे लोग हैं जो इसे फेक कहते हैं। आपको बता दें, फेक और स्क्रीप्डेट के बीच बहुत बड़ा अंतर होता है और भले ही WWE में मैच स्क्रीप्डेट होते हैं लेकिन मैचों के दौरान सुपरस्टार्स को असली में अपने शरीर को दांव पर लगाना होता है।ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों WWE दिग्गज अंडरटेकर ने द लास्ट राइड के आखिरी चैप्टर में रिटायरमेंट की घोषणा कीयही कारण है कि WWE सुपरस्टार्स को अपने सारे मूव्स को काफी सावधानी से करना पड़ता है क्योंकि उनकी एक गलती से या तो दूसरे सुपरस्टार्स बुरी तरह चोटिल हो सकते हैं या उनकी जिंदगी खतरे में पड़ सकती है़। आपको बता दें, कई ऐसे सुपरस्टार्स हुए जिन्होंने फैंस का मनोरंजन करने के चक्कर करने में अपनी जिंदगी में बुरी तरह खतरे में डाल दी, हालांकि, उनकी जान किसी तरह बच गई।इस आर्टिकल में 5 ऐसे WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जो रिंग में मरते-मरते बचे।5.WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर16 years ago today (WM 19) Brock Lesnar botches a shooting star press in the main event.“My boot slipped off the wet rope, I under-rotated, crashed in spectacular fashion, and gave myself a massive concussion. I damn near broke my neck,” Brock wrote in his autobiography. pic.twitter.com/ZdGFJSnpXA— SI Wrestling (@SI_wrestling) March 30, 2019ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) वर्तमान समय में भले ही अपने मैचों के दौरान केवल अपनी शक्ति का इस्तेमाल करते हैं लेकिन ऐसा भी वक्त था जब वह अपने मैचों के दौरान हाई-फ्लाइंग मूव्स का इस्तेमाल किया करते थे। आपको बता दें, उस वक्त शूटिंग स्टार प्रेस लैसनर के महत्वपूर्ण मूव्स में से एक हुआ करता था।जिन लोगों को नहीं पता उन्हें बता दें, रेसलमेनिया 19 में हुए WWE चैंपियनशिप मैच में ब्रॉक का सामना कर्ट एंगल से हुआ था। इस मैच के दौरान ब्रॉक ने टॉप रोप से रिंग में पड़े कर्ट एंगल पर स्टार शूटिंग स्टार प्रेस मूव दे दिया। हालांकि, वह मूव को सही तरह से अंजाम नहीं दे सके और मूव को देने के बाद उनकी गर्दन जोर से मैट से टकराई दी।ब्रॉक की इतनी बड़ी गलती से उनकी गर्दन टूट सकती थी, उन्हें लकवा मार सकता था या फिर उनकी मौत भी हो सकती थी लेकिन भाग्यवश, ब्रॉक को कुछ नहीं हुआ।