5 WWE सुपरस्टार्स जो इस वक्त अपने करियर के सबसे बेहतरीन दौर मे हैं

ड्रू मैकइंटायर और रोमन रेंस
ड्रू मैकइंटायर और रोमन रेंस

2- WWE सुपरस्टार अपोलो क्रूज

अपोलो क्रूज
अपोलो क्रूज

अपोलो क्रूज हमेशा से ही एक बेहतरीन इन-रिंग परफॉर्मर थे लेकिन साल 2016 के बाद से ही उनके WWE करियर में उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले। हालांकि, साल 2020 क्रूज के WWE करियर का सबसे बेहतरीन साल साबित हुआ और पॉल हेमन के Raw एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर रहते हुए उन्हें बड़ा पुश मिला।

इसी दौरान वह यूएस चैंपियन बनने में भी कामयाब रहे और 97 दिनों तक चैंपियन रहने के बाद वह Payback पीपीवी में बॉबी लैश्ले के हाथों अपना टाइटल हार गए। वर्तमान समय में भी क्रूज को नियमित रूप से मौके मिल रहे हैं और कुछ समय पहले उन्होंने रोमन रेंस के टीम ज्वाइन करने के संकेत दिए थे।

1- WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस

रोमन रेंस
रोमन रेंस

साल 2019 में रोमन रेंस को बेबीफेस सुपरस्टार के रूप में काफी चीयर किया गया था लेकिन साल 2020 में उन्होंने 5 महीने के ब्रेक के बाद एक हील सुपरस्टार के रूप में वापसी करते हुए सभी को चौंका दिया था। इसके बाद रोमन रेंस यूनिवर्सल चैंपियन बनने में कामयाब रहे और तभी से वह SmackDown को लीड करते आ रहे हैं।

आपको बता दें, वापसी के बाद से ही रोमन को ट्राइबल चीफ का निकनेम दिया गया है। यह कहना गलत नहीं होगा कि द बिग डॉग इस वक्त अपने WWE करियर के सबसे बेहतरीन दौर मे हैं और अगर वह इसी तरह परफॉर्म करना जारी रखते हैं तो जल्द ही, वह लोकप्रियता के शिखर पर पहुंच जाएंगे।

Quick Links