पॉल बुर्चिल का आयडिया चुराया गया
क्रिस जैरिको कई बार अपने Talk is Jericho पॉडकास्ट पर कह चुके हैं जब भी कोई बड़ा सुपरस्टार किसी अन्य सुपरस्टार के साथ काम करने का इच्छुक नहीं होता तो WWE में बैकस्टेज 'Fandangoed' शब्द का प्रयोग किया जाता रहा है।
इसकी वजह रेसलमेनिया 29 में फैंडैंगो के खिलाफ क्रिस जैरिको की हार को माना जाता है। उसके कुछ साल बाद 'Burchilled' शब्द ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था। इसका प्रयोग तब किया जाता है जब किसी सुपरस्टार द्वारा दिए गए आयडिया को अन्य सुपरस्टार्स को दे दिया जाता है।
ये भी पढ़ें: 5 बड़े सुपरस्टार्स की बेटियां जो WWE में सफल नहीं हुई
पॉल बुर्चिल ने 2011 में Final Bell Radio को दिए इंटरव्यू में कहा था कि वो WWE में रहते एक मल्टी टाइटल मिक्स्ड टैग टीम मैच का हिस्सा बनना चाहते थे। लेकिन WWE ने इस आयडिया का प्रयोग सैंटिनो मारेला और बेथ फीनिक्स को टैग टीम बनाकर किया था। खैर बुर्चिल साल 2010 में खुद को अच्छी स्टोरीलाइंस ना मिलने के कारण WWE छोड़ चुके हैं।