WWE को लंबे समय से फॉलो कर रहे फैंस इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं कि कंपनी में दूसरी और तीसरी पीढ़ी के भी स्टार्स भी काम कर रहे हैं। शार्लेट फ्लेयर और रोमन रेंस इसके सबसे अच्छे उदारहण हैं। WWE में कई सुपरस्टार्स के बच्चों ने काफी समय में अपना नाम बनाया है।ये भी पढ़ें: रे मिस्टीरियो की बेटी अलाया के बारे में 5 बड़ी बातेंहालांकि कुछ WWE सुपरस्टार्स ऐसे भी रहे हैं जिनके बेटे या बेटियां कंपनी में कुछ नहीं कर पाए जिसके चलते उन्हें कंपनी में ज्यादा सुर्खियां नहीं मिली। हालांकि उन्होंने दूसरी जगह अपने हाथ जरूर आज़माए।WWE में कई सुपरस्टार्स जिनकी बेटियां जैसे शार्लेट फ्लेयर, नटालिया और कार्मेला हैं वह अपने पिता के कदमों पर चल रही हैं और अपने पिता की तरह उन्होंने काफी सफलता हासिल की। लेकिन कुछ WWE सुपरस्टार्स की बेटियां इनकी तरह लकी नहीं थी।इस आर्टिकल में हम उन 5 WWE सुपरस्टार्स की बेटियों के बारे में बात करेंगे जो कंपनी में अपनी पहचान नहीं बना पाईं।5. WWE हॉल ऑफ फेमर टुली ब्लैंचर्ड की बेटी टैसा ब्लैंचर्डWWE हॉल ऑफ फेम टुली ब्लैंचर्ड की बेटी टैसा तब सुर्खियों में आईं जब वह पहली फीमेल इम्पैक्ट वर्ल्ड चैंपियन बनीं। वर्तमान में टैसा फ्री एजेंट के रूप में काम कर रही हैं। इम्पैक्ट रेसलिंग से रिलीज होने के बाद अब वह अगली कंपनी में जाने का इंतजार कर रही हैं। View this post on Instagram La Única 💎 Innegable A post shared by TESSA BLANCHARD (@tessa_blanchard) on May 12, 2020 at 8:07pm PDTइससे पहले टैसा WWE में भी रह चुकी हैं लेकिन वहां उन्हें कुछ खास सफलता हासिल नहीं हुई। टैसा 2017 में मे यंग क्लासिक टूर्नामेंट का हिस्सा थीं लेकिन वह पहले ही राउंड में एलिमिनेट हो गईं। इसके बाद मेन रोस्टर में आने से पहले उन्हें NXT में नाया जैक्स, एलेक्सा ब्लिस और कार्मेला के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद WWE ने उन्हें आधिकारिक रूप से साइन नहीं किया। View this post on Instagram Mankind has always feared what it doesn’t understand. A post shared by TESSA BLANCHARD (@tessa_blanchard) on Oct 22, 2019 at 8:58am PDTये भी पढ़ें: स्टैफनी मैकमैहन के बारे में 4 बातें जो आपको जरूर जाननी चाहिए