WWE ने अपने अगले पीपीवी समरस्लैम (SummerSlam) 2021 के लिए बड़ा मैच कार्ड तैयार किया है। अभी तक SummerSlam के मैच कार्ड में 8 मैच शामिल किये जा चुके हैं और अभी भी कई मैचों के शामिल होने की उम्मीद है। SummerSlam के लिए इतने ज्यादा मैचों की घोषणा होने की वजह से काफी सारे WWE सुपरस्टार्स को इस पीपीवी में अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिलेगा। हालांकि, अभी भी ऐसे सुपरस्टार्स की लिस्ट काफी लंबी है जिन्हें SummerSlam के मैच कार्ड में जगह नहीं दी गई है।इस लिस्ट में WWE के कुछ प्रमुख सुपरस्टार्स भी शामिल हैं। भले ही, कई बड़े सुपरस्टार्स को SummerSlam के मैच कार्ड में जगह नहीं दी गई है लेकिन संभव है कि WWE इस पीपीवी के बाद इन सुपरस्टार्स को बड़ा पुश देने का फैसला कर सकती है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें बड़ा पुश देने के लिए WWE शायद SummerSlam 2021 के खत्म होने का इंतजार कर रही है।5- WWE सुपरस्टार कीथ ली को जल्द ही बड़ा पुश मिल सकता हैThis afternoon in a recorded video message, Keith Lee confessed he was out with COVID, returned and was later sidelined after test results revealed he had an inflamed heart. Prayers up for Keith Lee and everything he's gone through to get back into the ring.#WWERaw #KeithLee pic.twitter.com/gon3J0wnMH— The Black Announce Table Podcast (@blackannctable) August 12, 2021कीथ ली ने कई महीनों तक WWE टेलीविजन से दूर रहने के बाद हाल ही में Raw के जरिए टेलीविजन पर अपनी वापसी की थी। कीथ ली Elimination Chamber पीपीवी में हुए यूएस चैंपियनशिप मैच से आखिरी समय में हट गए थे और इसका कारण बताते हुए ली ने कहा कि उन्हें कोरोना हो गया था। इसके अलावा कीथ ली को दिल से जुड़ी कुछ समस्या भी थी और इसी वजह से वह इतने लंबे वक्त तक WWE में नजर नहीं आए थे।The first recording of this went over 13 minutes.....so I said and detailed far less, but I said enough.https://t.co/AtvGzJF7FX— Eventual Lee (@RealKeithLee) August 12, 2021रिपोर्ट्स की माने तो कीथ ली के स्क्रीन से गायब होने से पहले उन्हें बड़ा पुश दिया जाना था। अब जबकि, कीथ की टेलीविजन पर वापसी हो चुकी है, WWE SummerSlam के बाद उन्हें बड़ा पुश देने पर विचार कर सकती है। आपको बता दें, कीथ को वापसी के बाद पहले मैच में WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद कैरियन क्रॉस भी उन्हें हराने में कामयाब रहे थे, हालांकि, कीथ ने क्रॉस को हराकर उनसे अपना बदला ले लिया था।